21वीं किस्त जारी होने से पहले शिवराज सिंह चौहान की खास अपील, सुनकर 9 करोड़ लाभार्थी हो जाएंगे खुश
21वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो योजना की अगली किस्त का पैसा रोका जा सकता है. आप pmkisan.gov.in पर जाकर खुद ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं.
PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार आखिरकार कल खत्म होने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कार्यक्रम में पात्र किसानों को 2,000 रुपये की अगली किस्त जारी करेंगे. पीएम किसान पोर्टल के अनुसार, प्रधानमंत्री 19 नवंबर, 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे.
वहीं, कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संदेश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर यानी बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे किसान भाइयों और बहनों के खातों में पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी. हालांकि, प्राकृतिक आपदा से पीड़ित राज्यों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में पहले ही राशि जारी की जा चुकी है.
क्यो बोले केंद्रीय कृषि मंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसानों को संबोधित भी करेंगे और यह दिन प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. ऐसे में मेरी आपसे अपील है कि प्रधानमंत्री को सुनने और राशि के अंतरण को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए आप प्रत्यक्ष रूप से जरूर जुड़िए. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में या जिला स्तरीय कार्यक्रम में, अपने पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में, मंडियों के कार्यक्रम में, किसान समृद्धि के कार्यक्रमों में, कृषि विश्वविद्यालयों के कार्यक्रमों में, कहीं न कहीं आप जरूर भाग लीजिए. यह दिन अन्न दाताओं के सम्मान का दिन है. इसलिए आइए इस उत्सव में आप भी भाग लीजिए.
e-KYC नहीं कराई तो खाते में नहीं आएगा पैसा
बता दें कि 21वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. अगर ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो योजना की अगली किस्त का पैसा रोका जा सकता है. आप pmkisan.gov.in पर जाकर खुद ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी शर्तें भी लगाई हैं. खेत के कागजों (भूमि रिकॉर्ड) में किसान का नाम होना चाहिए. ये दस्तावेज आपके राज्य की भूमि रिकॉर्ड प्रणाली में अपडेट होने चाहिए. कई राज्यों में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री सिस्टम में भी रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, तभी पीएम किसान योजना की राशि मिलती है.
कैसे करें eKYC अपडेट
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद Farmers Corner सेक्शन में क्लिक करें.
- फिर e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें.
- उसके बाद, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP डालते ही आपका eKYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
PM Kisan का स्टेटस जरूर चेक करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Farmer’s Corner सेक्शन खोलें.
- Know Your Status टैब पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर और सुरक्षा कोड डालें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- OTP पोर्टल पर डालें और 21वीं किस्त की स्थिति चेक करें.
अगर आवेदन की स्थिति ‘Pending’ दिख रही है, तो इसका मतलब है कि कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को अपने Aadhaar कार्ड लिंकिंग, PAN वेरिफिकेशन या बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को तुरंत पूरा करना होगा ताकि 21वीं किस्त का पैसा सही समय पर खाते में आ सके.