4 बजते ही पीएम किसान को लेकर आई बड़ी खबर, बहुत कम बचा है समय जल्द पूरा कर लें ये काम

PM-KISAN का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा, सरकार ने e-KYC अनिवार्य किया है, ताकि किसान अपनी किस्त आसानी से प्राप्त कर सकें. अगर आप भी पीएम किसान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 7 Nov, 2025 | 04:02 PM

देश के अन्नदाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि धान कटाई के साथ ही रबी सीजन की शुरुआत हो गई है. कई राज्यों में किसानों ने गेहूं की बुवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे में किसानों को अगर समय पर योजना की राशि मिल जाती, तो वे पैसे से खाद और बीज खरीद पाते. हालांकि, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगले हफ्ते तक पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी की जा सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

पीएम किसान योजना एक केंद्रीय योजना  है, जो 1 दिसंबर 2018 से चालू है. इसका मकसद किसानों को वित्तीय मदद देना है, जिसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा फंड किया जाता है. हर किसान को सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं, जो तीन किस्तों में बांटे जाते हैं, हर किस्त 2,000 रुपए की होती है. किस्तों का समय अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च होता है. इस योजना से किसानों को खेती और उससे जुड़े कामों के लिए जरूरी खर्च में मदद मिलती है, जिससे फसल की सेहत अच्छी रहती है और पैदावार बढ़ती है.

e-KYC है अनिवार्य

PM-KISAN का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड  होना जरूरी है. इसके अलावा, सरकार ने e-KYC अनिवार्य किया है, ताकि किसान अपनी किस्त आसानी से प्राप्त कर सकें. अगर आप भी पीएम किसान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन PM-KISAN योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी.

ये हैं पीएम किसान की शर्तें

पात्र किसान PM-KISAN योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वे अपने राजस्व अधिकारी, गांव के पटवारी या अन्य नियुक्त एजेंसियों की मदद ले सकते हैं और सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान खुद भी PM-Kisan पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.

PM-KISAN योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया

सूची में आपका नाम नहीं है, तो तुरंत ये कदम उठाएं

Published: 7 Nov, 2025 | 04:00 PM

Topics: