किसानों की पसंद बन रहा ये वॉटर पंप, कम खर्चे में हो रही खेतों की सिंचाई

DC वाटर पंप मोटर से चलने वाली एक कषि मशीन है, जो कि 12 वोल्ट की बैट्री से चलती है. इस मशीन का पावर 180 वाट है और पंप का आकार 3 इंच है. इस मशीन की खास बात ये है कि किसानों के लिए इसे लगाना काफी आसान होता है.

नोएडा | Published: 6 May, 2025 | 01:26 PM

किसी भी फसल के अच्छे उत्पादन में सिंचाई की भी अहम भूमिका होती है. आज पारंपरिक खेती से अलग हटकर किसान आधुनिक खेती की तरफ बढ़ गए हैं. आधुनिक खेती के साथ-साथ किसानों के लिए खेती की देखभाल करने के लिए भी आधुनिक उपकरण आ गए हैं. इन आधुनिक मशीनों की मदद से किसानों का समय भी बचता है साथ ही फसलों का उत्पादन भी बेहतर होता है. इसी कड़ी में किसानों के लिए आज बाजार में सिंचाई की बहुत सी आधुन्क मशीनें हैं जिनकी मदद से फसलों की सिंचाई आसानी से की जा सकती है. ऐसी ही एक मशीन है DC वाटर पंप. तो चलिए जान लेते हैं क्या है DC वाटर पंप और क्या है इस पंप के फायदे.

क्या है DC वाटर पंप

DC वाटर पंप मोटर से चलने वाली एक कषि मशीन है, जो कि 12 वोल्ट की बैट्री से चलती है. इस मशीन का पावर 180 वाट है और पंप का आकार 3 इंच है. इस मशीन की खास बात ये है कि किसानों के लिए इसे लगाना काफी आसान होता है. साथ ही ये मशीन कम रखरखाव में काफी लंबे समय तक चलती है. DC वाटर पंप को किसान सीधे सोलर पैनल से भी जोड़ सकते हैं. आपको बता दें कि अन्य सिंचाई मशीनों के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है जिससे किसान इसको आसानी से खरीद सकते हैं. बाजार में इस मशीन की कीमत केवल 9 हजार रुपये है.

ये हैं इस मशीन के फायदे

किसानों के सामने किसी भी आधुनिक कृषि मशीन को खरीदने से पहले जो सबसे बड़ी चुनौती होती है वो है मशीनों की कीमत. लेकिन DC वाटर पंप एक ऐसी मशीन है जिसकी कीमत कम होने के कारण किसान इसे आसानी से खरीद सकते हैं. सिंचाई के अलावा भी इस मशीन के कई फायदे हैं जैसे मछलियों के टैंक में पानी भरना, गार्डेन स्प्रिंकलर, बागवानी और घर के गार्डन की सिंचाई करने के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि यह मशीन उन किसानों के लिए वरदान साबित होती है जिनकी फसलें सिंचाई की कमी में खराब हो जाती है.

किसानों की लागत में कमी

कई बार सिंचाई के सही इंतजाम न होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है और उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में किसानों को ज्यादा पैसा खर्च करके अपनी फसलों की सिंचाई करनी पड़ती है, इससे किसानों पर आर्थिक मार को पड़ती ही है बल्कि समय भी बर्बाद होता है. ऐसी स्थिति में अगर किसान DC वाटर पंप का इस्तेमाल करते हैं तो किसानों का काफी खर्च भी बचता है.