किसानों को खाद के लिए 12 लाख करोड़.. पीएम बोले- फसल बीमा में 5500 करोड़ दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 2 May, 2025 | 06:46 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है. सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पीएम ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया.

किसानों को सस्ती खाद के लिए 12 लाख करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमरावती में कहा कि हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है. पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

फसल बीमा क्लेम के जरिए 5500 करोड़ दिए

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानंत्री फसल बीमा योजना के जरिए आंध्र प्रदेश के किसानों को अब तक 5,500 करोड़ रुपये का दावा मिल चुका है. इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, आंध्र प्रदेश के किसानों को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता का लाभ मिला है.

60 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब मैं इस अमरावती की भूमि पर खड़ा हूं तो मुझे केवल ये एक शहर नहीं दिख रहा है बल्कि मुझे ये एक सपना सच होते हुए दिख रहा है. एक नया अमरावती और एक नया आंध्र, अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं. आज यहां करीब 60,000 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. य़े परियोजना केवल कंक्रीट निर्माण नहीं है बल्कि आंध्र प्रदेश की आंकाक्षाओं की विकसित भारत की उम्मीदों की मजबूत नींव भी है.

सीएम चंद्रबाबू नायडू को फॉलो करते थे पीएम मोदी

अमरावती में पीएम ने कहा कि जब मैं गुजरात का नया-नया सीएम बना था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहा था. मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला और मैं लागू कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि भविष्य तकनीक हो या बहुत बड़े स्केल पर काम करना हो और जल्दी से इसे जमीन पर उतराना हो तो वो काम चंद्रबाबू नायडू उत्तम से उत्तम तरीके से कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 2 May, 2025 | 06:27 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?