महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बंपर बिक्री, नवंबर में मिला पांच साल का सबसे बड़ा उछाल

भारतीय बाजार के साथ-साथ महिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत की है. निर्यात में 9 प्रतिशत की वृद्धि बताती है कि विदेशी बाजारों में भी भारतीय ट्रैक्टरों की मांग लगातार बढ़ रही है. अफ्रीका, दक्षिण एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों में कंपनी का विस्तार इसकी अंतरराष्ट्रीय सफलता का मुख्य कारण है.

नई दिल्ली | Published: 1 Dec, 2025 | 02:30 PM

Mahindra tractor: भारत में कृषि क्षेत्र में जोश और सकारात्मक माहौल का असर अब ट्रैक्टर उद्योग पर साफ दिखाई देने लगा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला है, जिससे साफ पता चलता है कि किसानों का विश्वास और खरीदारी क्षमता दोनों में तेजी आई है. मजबूत फसली उत्पादन, सरकारी नीतियों का लाभ और बाजार में अच्छा माहौल—इन सभी कारणों ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

नवंबर 2025 में कंपनी की रिकॉर्ड बिक्री

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2025 में कुल 44,048 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल नवंबर 2024 में हुए 33,378 ट्रैक्टरों की बिक्री की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है. यह उछाल कंपनी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे कृषि क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

कंपनी की घरेलू बाजार में पकड़ इस महीने और भी मजबूत हुई है. भारत में कुल 42,273 ट्रैक्टर बेचे गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं. वहीं, निर्यात भी सकारात्मक रहा और कंपनी ने 1,775 ट्रैक्टर विदेशों में भेजे, जिससे 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

किसानों में बढ़ा उत्साह, क्यों बढ़ रही है मांग

महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के अध्यक्ष विजय नकरा ने कहा कि इस साल खरीफ फसल रिकॉर्ड स्तर पर रही है. इससे किसानों को अच्छी आय मिली है और रबी सीजन की बुवाई भी उम्मीद से अधिक बढ़ी है. जब किसान आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं, तो इसका सीधा असर ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की खरीद पर दिखाई देता है.

सरकार द्वारा कई प्रगतिशील कदम उठाए गए हैं, जिनमें जीएसटी दर में कमी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी शामिल है. इन कदमों ने किसानों की जेब में अधिक नकदी पहुंचाई है, जिससे उनकी खरीदारी क्षमता बढ़ी है. यही वजह है कि त्योहारों के मौसम (सितंबर और अक्टूबर) में भी कंपनी को 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी.

निर्यात में भी दिखी मजबूती

भारतीय बाजार के साथ-साथ महिंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत की है. निर्यात में 9 प्रतिशत की वृद्धि बताती है कि विदेशी बाजारों में भी भारतीय ट्रैक्टरों की मांग लगातार बढ़ रही है. अफ्रीका, दक्षिण एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों में कंपनी का विस्तार इसकी अंतरराष्ट्रीय सफलता का मुख्य कारण है.

ट्रैक्टर बाजार के लिए आने वाले महीने महत्वपूर्ण

विशेषज्ञों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में सुधार के साथ आने वाले महीनों में ट्रैक्टर बिक्री और बढ़ सकती है. रबी फसल की बुवाई बढ़ने का मतलब है कि कृषि उपकरणों की मांग और तेज होगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों में सुधार भी ट्रैक्टर बाजार को गति प्रदान कर रहा है.

Topics: