30 दिन में किसानों ने खरीदे 72 हजार महिंद्रा ट्रैक्टर, ये फैक्टर बने ट्रैक्टर बिक्री में उछाल की वजह

Tractors Sales 2025: भारतीय किसानों ने अक्टूबर 2025 में महिंद्रा के 72 हजार से अधिक ट्रैक्टर खरीद डाले हैं. महिंद्रा के फार्म बिजनेस इक्विपमेंट के प्रेसीडेंट ने कहा कि सालाना आधार पर 12 फीसदी की घरेलू स्तर पर बिक्री ग्रोथ हासिल की है. जबकि, ट्रैक्टर निर्यात की ग्रोथ 41 फीसदी दर्ज की गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 2 Nov, 2025 | 10:12 AM

Mahindra Tractor Sales October 2025: रबी सीजन में फसलों की बुवाई के लिए खेतों की तैयारी के लिए ट्रैक्टर की जरूरत ने बिक्री में उछाल ला दिया है. अक्टूबर के 30 दिनों में किसानों ने अकेले महिंद्रा कंपनी के 72 हजार ट्रैक्टर खरीद डाले हैं. जबकि, सोनालीका, कुबोटा, एस्कॉर्ट समेत अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर भी अक्टूबर में खूब बिके हैं. महिंद्रा ने कहा है कि ट्रैक्टर बिक्री में उछाल के लिए जो फैक्टर जिम्मेदार हैं वो हैं अच्छा मॉनसून और सितंबर में घोषित GST रेट में कटौती के फायदे ने सितंबर और अक्टूबर 2025 में मजबूत बिक्री कराई है. इसके साथ ही रबी की बुआई का समय पर शुरू होना और खरीफ की कटाई में अच्छी प्रोग्रेस जैसे फैक्टर भी ट्रैक्टर की बिक्री की वजह बने हैं.

किसानों ने 30 दिनों में महिंद्रा के 72 हजार से अधिक ट्रैक्टर खरीदे

महिंद्रा समूह का हिस्सा महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB) ने अक्टूबर 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर 2025 में घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर की बिक्री 72,071 यूनिट्स दर्ज की गई है. बीते साल 2024 के अक्टूबर में 64,326 ट्रैक्टर यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी अक्टूबर 2025 में किसानों ने कंपनी के 72 हजार से अधिक ट्रैक्टर खरीद डाले हैं.

सालाना आधार पर ट्रैक्टर बिक्री में 12 फीसदी उछाल

महिंद्रा ने आधिकारिक बयान में कहा है कि सालाना आधार पर घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.  सितंबर और अक्टूबर 2025 के फेस्टिव पीरियड को मिलाकर पिछले साल इसी पीरियड की तुलना में बिक्री में 27.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. क्योंकि 2025 में फेस्टिव सीजन इन 2 महीनों में बंटा हुआ है, जबकि पिछले साल पूरा फेस्टिव सीजन अक्टूबर में पड़ा था.

विदेश में महिंद्रा ने 1500 से ज्यादा ट्रैक्टर बेचे

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2025 के दौरान टोटल ट्रैक्टर सेल्स (घरेलू+ निर्यात) 73,660 यूनिट्स दर्ज की गई है. जबकि, पिछले साल इसी पीरियड में यह 65,453 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2025 में ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 1,589 यूनिट्स रहा, जो इसी अवधि के दौरान बीते साल बिके ट्रैक्टर्स की तुलना में 41 फीसदी की ग्रोथ है

रबी बुवाई और खरीफ फसलों की कटाई से बिक्री में उछाल

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट- फार्म इक्विपमेंट बिजनेस, वीजय नाकरा ने कहा कि हमने अक्टूबर में घरेलू मार्केट में 72,071 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है. सितंबर और अक्टूबर 2025 के त्योहारों के समय को मिलाकर पिछले साल इसी समय के मुकाबले ग्रोथ 27.4 फीसदी है.

वीजय नाकरा ने कहा कि अच्छे मॉनसून और सितंबर में घोषित GST रेट में कटौती के फायदे ने सितंबर और अक्टूबर 2025 में मजबूत परफॉर्मेंस को सपोर्ट किया है. आगे रबी की बुआई का समय पर शुरू होना और खरीफ की कटाई में अच्छी प्रोग्रेस जैसे फैक्टर ट्रैक्टर की बिक्री के लिए अच्छे संकेत हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 2 Nov, 2025 | 10:05 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?