एक बटन दबाकर होगा खेत का सारा काम, किसानों को मिला स्मार्ट समाधान

सिर्फ एक बटन दबाकर बुआई, खाद और शाकनाशी का काम करने वाला मल्टी टूल यंत्र किसानों के लिए बना वरदान. ढलान वाली जमीन पर भी सटीक काम कर फसल क्वालिटी और मुनाफा दोनों बढ़ा रहा है.

नोएडा | Updated On: 27 May, 2025 | 07:22 PM

खेती अब पहले जैसी मेहनत वाली नहीं रही. टेक्नोलॉजी की मदद से किसान कम समय में ज्यादा काम कर पा रहे हैं. ऐसे में किसानों के लिए एक नया मल्टी टूल यंत्र बाजार में आया है, जो सिर्फ एक बटन दबाते ही बीज बोने, खाद देने और शाकनाशी छिड़कने जैसे तीन अहम काम करता है. खास बात यह है कि यह यंत्र ढलानदार और कम कर्षण वाली जमीनों के लिए भी पूरी तरह कारगर है. यह उन किसानों के लिए खास उपयोगी है जो पहाड़ी या असमतल इलाकों में खेती करते हैं, जहां सामान्य मशीनें सही तरीके से काम नहीं कर पातीं. यह यंत्र समय बचाने के साथ-साथ फसल की लागत भी घटाता है, जिससे मुनाफा बढ़ता है.

ढलान पर भी सटीक बुआई

यह यंत्र ‘परिशुद्ध रोपण यंत्र’ के नाम से जाना जाता है और इसकी खास बात यह है कि इसमें लगे स्प्रिंग आधारित एडजेस्टबल टांगें खुद को खेत की सतह के अनुसार ढाल लेती हैं, चाहे जमीन समतल हो या ऊबड़-खाबड़. यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि बीज और खाद एक समान गहराई पर मिट्टी में पहुंचें. मशीन में लगे अलग-अलग मीटरिंग बॉक्स के जरिए बीज और खाद की मात्रा भी आसानी से नियंत्रित की जा सकती है.

हर पंक्ति में होगा सटीक शाकनाशी छिड़काव

इस यंत्र के पीछे लगे नोजल खेत की पंक्तियों में सटीक शाकनाशी स्प्रे करते हैं, जिससे हर पौधे को उचित सुरक्षा मिलती है. स्प्रे का दबाव एक खास पंप से नियंत्रित होता है, जो टैंक के नीचे लगी मोटर से बिजली लेता है और स्थिर प्रवाह बनाए रखता है. यह बिजली ट्रैक्टर की बैटरी से चलने वाले अल्टरनेटर के जरिए आती है. इससे शाकनाशी का बेहतर उपयोग होता है, दवाओं की बर्बादी रुकती है और फालतू खर्च से बचाव होता है.

कीमत भी किफायती

इस मल्टी टूल यंत्र की कीमत लगभग 55 हजार रुपये है, जो किफायती भी माना जा रहा है. लेकिन इसकी मदद से किसान प्रति एकड़ लगभग 1 हजार रुपये की मजदूरी बचा सकते हैं. इससे समय और श्रम की भी बचत होती है. बीज और खाद का समान वितरण और शाकनाशी का सटीक छिड़काव फसल की क्वालिटी और उत्पादन दोनों को बेहतर बनाते हैं.

Published: 27 May, 2025 | 02:59 PM