Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
ओडिशा में प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल-डीजल बेचने पर प्रतिबंध, अब कांच का होगा इस्तेमाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 23 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. जबकि, हिमाचल प्रदेश में 27 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 23 जुलाई तक हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी ने 27 जुलाई तक गोवा और मध्य महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में नहीं है खाद की कोई कमी, प्रयाप्त है उर्वरक का स्टॉक
बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने साफ तौर पर कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश में उर्वरकों की कमी नहीं है. बता दें कि सरकार लगातार खाद और उर्वरकों की बिक्री में गड़बड़ी और कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
बिहार कृषि मंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि प्रदेश में खाद का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक 3.92 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.10 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 2.28 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 0.64 लाख मीट्रिक टन एमओपी और 1.00 लाख मीट्रिक टन एसएसपी का स्टॉक उपलब्ध है. विडय सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सही कीमतों पर खाद और उर्वरक उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को ये सख्त निर्देश दिए हैं कि वे ये सुनिश्चित करें कि किसानों को समय पर सही मात्रा और सही कीमतों पर खाद मुहैया हो ताकि उन्हें खरीफ फसलों की खेती में किसी भी तरह की समस्या न हो.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विपक्ष के हंगामे पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल का बड़ा बयान, कही ये बात
बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष का रवैया है वो संवैधानिक तरीका नहीं है. विपक्ष को लोकतांत्रिक व्यवस्था में आवाज उठाने का और विरोध करने का पूरा अधिकार है. लेकिन उसका तरीके संवैधानिक होना चाहिए. मुझे लगता है कि विपक्ष का विरोध करने का तरीका गलत है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाने की उठी मांग, कांग्रेस सांसद ने उठाया मुद्दा
कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना से किसी को उपराष्ट्रपति बनने का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में बंडारू दत्तात्रेय के नाम का प्रस्ताव रखा.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, "...तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना से किसी को उपराष्ट्रपति बनने का अवसर मिलना चाहिए...उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में बंडारू दत्तात्रेय के नाम का प्रस्ताव रखा।" pic.twitter.com/Ow3pjakC7M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विशेष गहन पुनरीक्षण पर मंत्री रेणु देवी का बड़ा बयान, कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है
बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा विहीन व्यक्ति हंगामा छोड़कर कुछ नहीं कर सकता है. ये चोरी करते हैं, एक व्यक्ति का चार जगह नाम होता है और चार जगह वोट डालता है. संविधान में लिखा है कि एक व्यक्ति एक वोट डालेगा. इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी है.
#WATCH पटना: बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कहा, "उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दा विहीन व्यक्ति हंगामा छोड़कर कुछ नहीं कर सकता है। ये चोरी करते हैं, एक व्यक्ति का चार जगह नाम होता है और चार जगह वोट डालता है।… pic.twitter.com/gwZSk2F2sf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देशभर में नकली कृषि उत्पादों की बढ़ती बिक्री पर आरकेपीए ने जताई गहरी चिंता
राष्ट्रीय किसान प्रोग्रेसिव एसोसिएशन (आरकेपीए) ने देशभर में नकली कृषि उत्पादों की बढ़ती बिक्री पर गहरी चिंता जताई है. संगठन ने कहा कि यह संकट अब बहुत बड़े स्तर पर और खतरनाक तरीके से फैल चुका है. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो नकली उर्वरक, कीटनाशक और बीज किसानों की आजीविका को बर्बाद कर सकते हैं. इससे मिट्टी की गुणवत्ता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी खतरा मंडराएगा
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान, कहा- बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाया जाए
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि 100 खून माफ करने के लिए अगर बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाया जाए तो अच्छा होगा.
#WATCH दिल्ली: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े पर ANI द्वारा पूछे गए एक सवाल पर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "...'100 खून माफ़ करने के लिए', अगर बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाया जाए तो अच्छा होगा..."
"मुझे नहीं पता कि धनखड़ जी ने इस्तीफ़ा क्यों… pic.twitter.com/iJGwa2qvZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा में प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल-डीजल बेचने पर प्रतिबंध, अब कांच का होगा इस्तेमाल
ओडिशा सरकार में खाद्य आपूर्तिकर्ता और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल-डीजल को बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एल्युमिनियम, लोहा या कांच की बोतल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में खाद्य आपूर्तिकर्ता और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा, "प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल-डीजल को बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एल्युमिनियम, लोहा या कांच की बोतल का इस्तेमाल किया जा सकता… pic.twitter.com/gekGbtsZ0f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में जरूरत से ज्यादा खाद, किसानों को नहीं होगी कोई दिक्कत
कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने राज्य में खरीफ सीजन के दौरान खाद की कमी की खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है. मीडिया रिपोर्ट का जवाब देते हुए मंत्री ने साफ किया कि जिन आंकड़ों का जिक्र किया गया है, वे रबी सीजन से जुड़े हैं, न कि मौजूदा खरीफ सीजन से. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के सहयोग से खाद की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की है.
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, हरियाणा को खरीफ 2025 के लिए कुल 10.07 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है. 1 अप्रैल से 19 जुलाई तक की अनुमानित मांग 5.91 लाख मीट्रिक टन थी, जबकि 8.54 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई. इसमें से 7.5 लाख मीट्रिक टन बेचा जा चुका है. साथ ही 1.04 लाख मीट्रिक टन स्टॉक में है और 16,307 मीट्रिक टन रास्ते में है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कृषि विभाग की टीम ने खाद दुकानों की जांच, मिला ये रिजल्ट
मंगलवार को कृषि विभाग की एक टीम ने पंजाब के अमृतसर जिले में खाद बिक्री केंद्रों, गोदामों और थोक विक्रेताओं के रिकॉर्ड की जांच की. इस टीम में मुख्य कृषि अधिकारी बलजिंदर सिंह भुल्लर और संयुक्त निदेशक कृषि (नकदी फसलें) तेजपाल सिंह शामिल थे. यह जांच इसलिए की गई ताकि देखा जा सके कि थोक विक्रेता खुदरा डीलरों को समय पर और सही तरीके से यूरिया की आपूर्ति कर रहे हैं या नहीं. जांच के दौरान अधिकारियों ने देखा कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे तरीके दिखा रहे हैं जो धान और मक्के की फसल में यूरिया डालने के लिए वैज्ञानिक नहीं हैं. संयुक्त निदेशक तेजपाल सिंह ने चिंता जताई कि कुछ किसान इन गलत तरीकों को अपनाने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे केवल पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की सिफारिशों और कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही खाद का इस्तेमाल करें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 के तहत होगा संशोधन- विजय कुमार सिन्हा
उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 के अध्याय-2 की धारा 7 (11 एवं 12) में संशोधन को आवश्यक समझा है. यह संशोधन राज्य में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, विवादमुक्त एवं विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा. मंत्री ने कहा कि इस संशोधन से विश्वविद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया को निष्पक्ष और योग्यता आधारित बनाया जाएगा, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता या भेदभाव की संभावना समाप्त होगी. संशोधन के बाद ,राज्य सरकार के पूर्व अनुमोदन से शिक्षण, शोध एवं विस्तार शिक्षा से संबंधित पदों का सृजन किया जाएगा और इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराई जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
घर वापसी कराने वाली संस्था को सरकार करेगी सम्मानित- उपमुख्यमंत्री अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जो संस्था घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाएगी या जो व्यक्ति धर्मांतरित व्यक्ति को मूल धर्म में वापस लाएगा उनको सम्मान देने का वादा हमने अपने घोषणा पत्र में किया है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में उस वादे को पूरा करेंगे.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "जो संस्था घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाएगी या जो व्यक्ति धर्मांतरित व्यक्ति को मूल धर्म में वापस लाएगा उनको सम्मान देने का वादा हमने अपने घोषणा पत्र में किया है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में उस वादे को पूरा करेंगे।" pic.twitter.com/vgyudyFMHC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नायब सिंह सैनी ने शिवरात्रि पर 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का किया उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर हमने 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का उद्घाटन किया है. हमने थापली में एक विश्राम गृह और प्रकृति शिविर का भी उद्घाटन किया है. हमने कालका से कलेसर तक ट्रेक का उद्घाटन किया है. हमने रात्रि विश्राम गृह बनाए हैं और अन्य व्यवस्थाएं की हैं ताकि ट्रेक पर जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
#WATCH पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...आज श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर हमने 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का उद्घाटन किया है...हमने थापली में एक विश्राम गृह और प्रकृति शिविर का भी उद्घाटन किया है...हमने कालका से कलेसर तक ट्रेक का उद्घाटन किया… pic.twitter.com/b2AFGdzlZX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत में कीटनाशकों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, पक्षियों की प्रजातियां बुरी तरह प्रभावित
भारत में कीटनाशकों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. खासकर नीओनिकोटिनॉइड्स जैसे रसायन बिना नियंत्रण के उपयोग हो रहे हैं. खेती के तरीके भी बदल रहे हैं. इन वजहों से घास के मैदानों में रहने वाली पक्षियों की प्रजातियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. बेंगलुरु स्थित नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (NCBS) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये पक्षी मिट्टी की उर्वरता, परागण, बीज फैलाने और पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. इनकी संख्या में गिरावट से इंसानों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में समझाने का प्रयास किया, पर इनको समझ नहीं आया- उपमुख्यमंत्री
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इतना अवसर मिला उनको (तेजस्वी यादव) बोलने का लेकिन उनके अपशब्दों के प्रहार ने सदन की मर्यादा को तार-तार किया. मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में समझाने का प्रयास किया. लेकिन इनको समझ नहीं आ रहा है तो ये इनका दुर्भाग्य है. मुख्यमंत्री ने कहा सदन चलने दीजिए.
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इतना अवसर मिला उनको(तेजस्वी यादव) बोलने का लेकिन उनके अपशब्दों के प्रहार ने सदन की मर्यादा को तार-तार किया... मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में समझाने का प्रयास किया। लेकिन इनको समझ नहीं आ… pic.twitter.com/VVv20bfp0A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
RJD नेता तेजस्वी यादव बोले- 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए
बिहार में 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कल चुनाव आयोग के प्रेस नोट में हमने देखा है कि 52 लाख के करीब लोग अनुपस्थित पाए गए हैं. हम इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. BLO खुद ही दस्तखत कर खुद ही अपलोड कर रहे हैं तो पारदर्शिता का पालन कहीं नहीं किया गया. ये केवल आंकड़ा बताने की औपचारिकता पूरी की जा रही है. बहुत लोगों के पास कागज नहीं है. लोगों के मन में डर है कि नाम कटने से सरकारी स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे. पहले वोटर सरकार को चुनते थे अब सरकार वोटर को चुन रही है.
#WATCH पटना: बिहार में 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल चुनाव आयोग के प्रेस नोट में हमने देखा है कि 52 लाख के करीब लोग अनुपस्थित पाए गए हैं। हम इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। BLO खुद ही दस्तखत कर खुद ही अपलोड कर रहे हैं तो… pic.twitter.com/eXiX9HypfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, ये है वजह
ओडिशा के बरगढ़ जिले में खरीफ धान खरीद के लिए लागू की गई नई रजिस्ट्रेशन नीति के खिलाफ किसानों का विरोध तेज हो गया है. मंगलवार को जिले के सभी 11 ब्लॉकों में किसानों ने तहसील कार्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. यह प्रदर्शन संयुक्त कृषक संगठन के नेतृत्व में किया गया, जिससे किसानों की बढ़ती नाराजगी साफ झलक रही है. इससे पहले सोमवार को किसान संगठन ने बरगढ़ कलेक्टर आदित्य गोयल को ज्ञापन देकर नई गाइडलाइंस पर चिंता जताई थी. नए नियमों के तहत, जिन किसानों ने पिछले साल धान बेचा था, उन्हें इस साल 19 जुलाई से 20 अगस्त के बीच फिर से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, तभी वे सरकार को धान बेच पाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब सरकार को जगाना होगा, धूप में बिहार के 50 लाख से अधिक बच्चे कर रहे मजदूरी
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि इतनी धूप में बिहार के 50 लाख से ज़्यादा बच्चे मजदूरी कर रहे हैं और सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है. अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना ही होगा.
#WATCH पटना, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा, "इतनी धूप में बिहार के 50 लाख से ज़्यादा बच्चे मज़दूरी कर रहे हैं और सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है। अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना ही होगा..." pic.twitter.com/7d5yWx5MH3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
2034 तक भारत में दाल उत्पादन 8 मिलियन टन बढ़ जाएगा, बनेगा एक नया रिकॉर्ड
आने वाले वर्षों में भारत के दाल उत्पादन में बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है. यह भविष्यवाणी हाल ही में जारी OECD-FAO एग्रीकल्चरल आउटलुक 2025–2034 में की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2034 तक भारत में दाल उत्पादन करीब 8 मिलियन टन बढ़कर एक नया रिकॉर्ड बना सकता है. फिलहाल देश में सालाना 25.2 मिलियन टन दालें पैदा होती हैं.
भारत बनेगा वैश्विक दाल उत्पादन का अगुवा
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में दाल उत्पादन में अगले 10 सालों में 26 मिलियन टन की बढ़ोतरी होने वाली है, जिसमें अकेले एशिया का हिस्सा 40 फीसदी रहेगा. और इस वृद्धि का सबसे बड़ा हिस्सा भारत के खाते में जाएगा, क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े दाल उत्पादक देश हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
RJD नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर किया हमला, भाई वीरेंद्र का बचाव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा कि हमने आज सदन में SIR को लेकर बात रखी. लेकिन इस दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा इतनी हल्की राजनीति करना उन्हें शोभा नहीं देता. सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन?. सदन में जब हम बोल रहे थे तो बीच में सीएम उठे लेकिन शायद उन्हें पता ही नहीं था कि किस विषय में चर्चा हो रही है. सदन में सबको विषय पता है कि चर्चा किस पर हो रही है लेकिन सीएम को नहीं पता वह अपनी मनमर्जी बोलते हैं. सीएम की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं रही. राज्य को रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से चलाया जा रहा है. इन्होंने 50-80 लाख से अधिक वोटर के नाम सूची से हटाया है.
उन्होंने आगे कहा कि जब भाई वीरेंद्र को उपमुख्यमंत्री ने बोला कि कैसे बोल रहे हो , क्यों बोल रहे हो? तो भाई वीरेंद्र ने जो जवाब दिया कि सदन किसी के पाप का नहीं है, उन्होंने किसी का नाम थोड़ी लिया है. जो उन्होंने कहा उसमें कोई गलती नहीं थी. वह कौन होते हैं इसमें बोलने वाले जब अध्यक्ष समय दे रहा है.
#WATCH | पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा, "हमने आज सदन में SIR को लेकर बात रखी...लेकिन इस दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा इतनी हल्की राजनीति करना उन्हें शोभा नहीं देता...सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन?... सदन में जब हम बोल रहे… https://t.co/zSSolIdyXI pic.twitter.com/6qMfamPPaF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा में नकली किसान नहीं बेच पाएंगे धान, सरकार का सख्त कदम
ओडिशा सरकार ने खरीफ धान की खरीद के लिए नकली किसानों को सिस्टम से बाहर करने के मकसद से एक बड़ा कदम उठाया है. अब सभी किसानों के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इस प्रक्रिया में उंगलियों के निशान (फिंगरप्रिंट) और आंखों की स्कैनिंग (आईरिस स्कैन) शामिल होगी, जिससे असली और नकली किसानों की पहचान की जा सकेगी.
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि पिछले सीजन में कई फर्जी किसान धान बेचते पाए गए थे. e-KYC के ज़रिए अब ऐसे फर्जी नामों को सिस्टम से हटाया जा सकेगा. मंत्री ने सभी असली किसानों से अपील की है कि वे अपने-अपने सहकारी समितियों (सोसायटी) में जाकर पंजीकरण के समय e-KYC प्रक्रिया पूरी करें. यह प्रक्रिया हर सोसायटी स्तर पर की जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश में किसानों को मिलेगी समय पर खाद, एक्शन में सरकार
अब मध्य प्रदेश में किसानों को समय पर खाद मिलेगी. वहीं, खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों की खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य में नैनो यूरिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर दिया है और सुझाव दिया है कि किसानों की जरूरत के हिसाब से खाद की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए. इससे सब्सिडी वाली यूरिया के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्यभर के किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद मिलनी चाहिए.
द स्टेट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सागर जिले में खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे पर एक घंटे तक रास्ता जाम किया था. किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन से टोकन मिलने के बावजूद उन्हें यूरिया नहीं मिला, जबकि वे सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक सरकारी वितरण केंद्र पर इंतजार करते रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में मजदूरों की कमी, किसान नहीं कर पा रहे धान की रोपाई
इस बार हरियाणा में धान की रोपाई पर प्रवासी मजदूरों की कमी का बड़ा असर पड़ा है. अब तक राज्य में रोपाई का काम पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन कई किसान मजदूर न मिलने की वजह से अभी भी रोपाई करने में जुटे हैं. ऐसे पिछले तीन सालों में हरियाणा में हर साल करीब 16.67 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती रही है. इस बार कृषि विभाग ने 13.97 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक करीब 80 फीसदी क्षेत्र में ही रोपाई हो पाई है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों और कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा की खेती काफी हद तक प्रवासी मजदूरों पर निर्भर है, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाले मजदूरों पर. हर साल बड़ी संख्या में ये मजदूर धान की रोपाई और बाद में धान और गेहूं की कटाई के लिए हरियाणा आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, हरियाणा की खेती में काम करने वाले 70 फीसदी मजदूर प्रवासी होते हैं. इस साल धान की रोपाई का सीजन 15 जून से शुरू हुआ, लेकिन राज्यभर के किसानों को
-
Posted By: Kisan India
पटना में जन सुराज पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर दो घंटे तक नहीं पहुंच सके विधानसभा या धरनास्थल
पटना में बुधवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव के दौरान बड़ा हंगामा हुआ. मतदाता पुनरीक्षण और बढ़ते अपराध के खिलाफ निकाले गए इस मार्च को चितकोहरा के पास पुलिस ने रोक दिया, जहां प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी हुआ. कई कार्यकर्ता घायल हो गए और अफरातफरी मच गई. दोपहर 1 बजे तक भी प्रशांत किशोर धरनास्थल या विधानसभा तक नहीं पहुंच सके. पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार जनता की आवाज दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
शहडोल में दो मजदूरों की मौत, लापरवाही पर पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सीवरेज लाइन का काम करते वक्त मिट्टी में दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा वार्ड क्रमांक 1 कोनी में हुआ, जहां अहमदाबाद की एक कंपनी काम कर रही थी. पुलिस जांच में सामने आया कि हादसा कंपनी की लापरवाही से हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सुपरवाइजर, सब इंजीनियर समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज कर ली है. मजदूरों के शवों को निकालने में 12 घंटे लगे, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
-
Posted By: Kisan India
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, चुनाव आयोग जल्द शुरू करेगा उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा. हालांकि, सरकार फिलहाल संसद सत्र के दौरान चुनाव कराने की जल्दी में नहीं है. उपराष्ट्रपति का पद खाली होने से राज्यसभा के सभापति का पद भी खाली हो गया है. इस बार धनखड़ के लिए कोई विदाई भाषण या रस्म नहीं हुई, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि सरकार उनके इस्तीफे के पक्ष में थी.
-
Posted By: Kisan India
अब सिर्फ 10 फीसदी में मिलेगा सोलर पंप, यूपी सरकार देगी 90 फीसदी सब्सिडी
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए सोलर पंप पर 90 फीसदी सब्सिडी देने जा रही है. इससे छोटे किसान सिर्फ 10 फीसदी कीमत देकर सोलर पंप लगवा सकेंगे. यह योजना जल्द कैबिनेट में मंजूरी के लिए जाएगी. सरकार का लक्ष्य है कि किसान डीजल और बिजली की लागत से मुक्त होकर सिंचाई में आत्मनिर्भर बनें.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में सूखी नदियां फिर से जिंदा, 82 नदियों के किनारे लगाए गए 2 करोड़ से ज्यादा पौधे
उत्तर प्रदेश में सूखी और अतिक्रमण से जूझ रही नदियों को फिर से बहाने की बड़ी पहल रंग ला रही है. प्रदेश सरकार के अभियान के तहत अब तक 82 नदियों के किनारे 2 करोड़ 14 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं. जालौन जिले में सबसे ज्यादा 31 लाख पौधे लगाए गए हैं, जबकि झांसी और हमीरपुर भी इस काम में आगे हैं. इस अभियान का मकसद सिर्फ नदियों को जीवन देना नहीं है, बल्कि हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण को भी सुधारना है.
-
Posted By: Kisan India
अब यूपी में केवल बछिया पैदा करने की होगी तकनीक, 10 जगह बनेंगी नई लैब
उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ बछिया पैदा करने की तकनीक पर ज़ोर दिया जा रहा है. इससे ना सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. प्रदेश के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी 10 पशुधन क्षेत्रों में सेक्सड सार्टेड सीमन, भ्रूण प्रत्यारोपण और आईवीएफ लैब बनाने के निर्देश दिए हैं. ये लैब पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाई जाएंगी. इसके साथ ही, पशुओं में फैलने वाले खुरपका और मुंहपका जैसे रोगों से बचाने के लिए 15 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा. प्रदेश में मेरठ, हापुड़, सीतापुर, वाराणसी, झांसी, ललितपुर जैसे 10 क्षेत्रों में ये लैब बनाई जाएंगी.
-
Posted By: Kisan India
नकली खाद और कालाबाजारी पर सरकार का बड़ा एक्शन, 70 विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड
मध्य प्रदेश में नकली खाद और कालाबाजारी पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव की समीक्षा बैठक के बाद अब तक 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 56 लाइसेंस रद्द किए गए हैं और 70 विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. किसानों को सही समय पर खाद मिले, इसके लिए अतिरिक्त बिक्री काउंटर और जरूरत पड़ने पर घर तक खाद पहुंचाने की योजना पर भी विचार हो रहा है. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि यूरिया का गलत इस्तेमाल रोकें और किसानों को आने वाली खाद रैक की पूरी जानकारी पहले से दें, ताकि किसी को परेशानी न हो.
-
Posted By: Kisan India
नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की घोषणा 24 जुलाई को, अमित शाह देंगे बड़ी सौगात
देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को गांव में ही रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए केंद्र सरकार 24 जुलाई को एक अहम कदम उठाने जा रही है. इस दिन दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 'राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025' की घोषणा करेंगे. इस नई नीति से सहकारी समितियों को नई दिशा मिलेगी, जिससे किसानों, महिला समूहों, मछुआरों, दुग्ध उत्पादकों और ग्रामीण उद्यमियों को सीधा लाभ होगा. सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत स्तर पर ऐसी मजबूत सहकारी संस्थाएं खड़ी हों, जो खाद-बीज, बैंकिंग, कृषि प्रसंस्करण, दुग्ध व्यवसाय, गोदाम निर्माण और मार्केटिंग जैसी सेवाएं दें.
-
Posted By: Kisan India
मेरठ की गोशाला में लापरवाही पर सख्त एक्शन, CM योगी ने दिए जांच के आदेश, कई अफसर सस्पेंड
मेरठ की कान्हा गोशाला में गायों की खराब हालत और लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामले में दो फर्मों पर एफआईआर दर्ज की गई है और तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में पता चला कि गोशाला में चारा और पानी होने के बावजूद समय से नहीं दिया जा रहा था और कई कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर थे. अब नगर निगम ने सुधार के लिए 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, फर्श बनवाने का काम शुरू हो गया है और कर्मचारियों की हाजिरी फेस रिकग्निशन सिस्टम से ली जा रही है. सरकार ने साफ किया है कि गायों की देखभाल में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
राजौरी में उफनी धरहाली और सकतोह नदियां, रियासी में सलाल डैम के खुले गेट
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. राजौरी जिले में धरहाली और सकतोह नदियों में पानी बहुत तेज़ी से बढ़ गया है. बाढ़ का खतरा देखते हुए प्रशासन ने आज सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. अच्छी बात यह है कि अब तक किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है. रियासी जिले में भी बारिश के बाद चिनाब नदी का पानी बढ़ गया है. इसी कारण सलाल डैम के सारे गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी का दबाव कम किया जा सके. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम पोषण योजना में 3 करोड़ का घोटाला, जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) के तहत तीन करोड़ रुपये के घोटाले की जांच शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने दो सदस्यीय जांच समिति बनाई है, जिसमें अपर निदेशक कंचन देवराड़ी शामिल हैं. शुरुआती जांच में शिक्षा विभाग और बैंक कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. विभाग को बिना OTP के करोड़ों की निकासी पर भी सवाल उठ रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
2034 तक भारत की एक चौथाई चीनी बदलेगी एथेनॉल में, गन्ना किसानों को मिलेगा फायदा
भारत अब चीनी से सिर्फ मिठास नहीं, बल्कि ऊर्जा क्रांति भी लाने जा रहा है. OECD और FAO की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2034 तक भारत अपनी कुल चीनी का करीब 22% हिस्सा एथेनॉल बनाने में लगाएगा. यह बदलाव गन्ना किसानों के लिए नए बाजार, स्थिर कीमतें और बेहतर आमदनी का रास्ता खोलेगा. साथ ही देश की ऊर्जा नीति में भी बड़ा बदलाव आएगा.
-
Posted By: Kisan India
गांव सुरा में दूषित पानी से 6 की मौत, 35 से ज्यादा लोग बीमार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के सुरा गांव से चिंताजनक खबर सामने आई है. गांव में दूषित पानी पीने से अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा ग्रामीण अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. गांव में पिछले कुछ दिनों से उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. हालात बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की.
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा क्योंकि सरकारी अस्पतालों में राहत नहीं मिली. फिलहाल गांव में एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात है, लोगों को ओआरएस और जरूरी दवाएं दी जा रही हैं. शुरुआती जांच में दूषित पानी को ही बीमारी की मुख्य वजह माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
रायगढ़ में हाथियों ने खेत-घरों में घुसकर मचाया उत्पात, 3 किसानों की दर्दनाक मौत
रायगढ़ जिले के लैलूंगा वन क्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. एक मादा हाथी और उसके साथ एक बच्चे ने तीन किसानों को कुचलकर मार डाला. गोसाईडीह में 5 साल की बच्ची, मोहनपुर में एक महिला और एक पुरुष की जान गई. हाथियों ने पहले कई घर तोड़े, फिर बाहर निकले लोगों पर हमला किया. इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है.
-
Posted By: Kisan India
खाद संकट पर फूटा किसानों का गुस्सा, सागर में नेशनल हाईवे किया जाम
सागर जिले के देवरी क्षेत्र में खाद की भारी कमी से नाराज किसानों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे-44 जाम कर दिया. किसानों ने 'खाद दो, खाद दो' के नारे लगाते हुए प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए. उनका कहना है कि यूरिया और डीएपी की मांग पिछले दो महीनों से की जा रही है, लेकिन अब तक पर्याप्त खाद नहीं मिल पाई. जाम की वजह से दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए. जब प्रशासन और पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो बात बिगड़ गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. किसानों ने टोकन वितरण में धांधली और निजी दुकानों पर खाद की मनमानी कीमतों को लेकर भी नाराजगी ज
-
Posted By: Kisan India
तोतापुरी आम किसानों को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने तय किया समर्थन मूल्य, मिलेगा मुआवजा
तोतापुरी आम की कम कीमत से परेशान किसानों को अब राहत मिलने वाली है. केंद्र सरकार ने इस किस्म के आम के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमआईपी) 1,490.73 रुपये प्रति मीट्रिक टन तय किया है. इस फैसले का सीधा फायदा आंध्र प्रदेश के उन किसानों को मिलेगा, जिन्हें बाजार में सही दाम नहीं मिल पा रहा था. सरकार के इस कदम से आम उत्पादकों को उनके नुकसान की भरपाई के तौर पर मुआवजा दिया जाएगा. यह योजना विशेष रूप से टोठापुरी किस्म के लिए लागू होगी, जिससे बागवानी क्षेत्र को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
24 जुलाई को लॉन्च होगी ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’, अमित शाह करेंगे घोषणा
देश में सहकारी क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए केंद्र सरकार 24 जुलाई को ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ लॉन्च करने जा रही है, जिसकी घोषणा केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में करेंगे. करीब 20 साल बाद सहकारी नीति को फिर से अपडेट किया गया है, जिसमें तकनीक, युवाओं की भागीदारी और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत पर खास जोर दिया गया है. इस नीति को तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनी 48 सदस्यीय समिति ने देशभर से 648 सुझावों को शामिल किया है. नीति का मकसद है गांव-गांव तक सहकारिता का विस्तार करना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और सहकारी संस्थाओं को भविष्य के लिए मजबूत बनाना, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन को साकार किया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
कृषि को मिलेगी नई रफ्तार, महाराष्ट्र सरकार ने 25,000 करोड़ की योजना को दी मंजूरी
महाराष्ट्र की सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर दी है. अब कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की विशेष योजना को हरी झंडी मिल गई है. इस योजना के तहत सिंचाई, आधुनिक खेती, फसल प्रसंस्करण और बाजार से जुड़ी सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी और खेती को ज्यादा टिकाऊ और लाभदायक बनाया जा सकेगा. राज्य के ग्रामीण इलाकों में रोजगार भी बढ़ने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
रामबन में भारी बारिश का खतरा, प्रशासन ने जारी किया बाढ़ और भूस्खलन अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मौसम ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अचानक बाढ़ और भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने बताया कि 24 जुलाई तक जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव, सड़कों पर मलबा गिरने और ट्रैफिक में रुकावट की आशंका है. खासकर पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में रहने वालों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और नदियों या नालों के किनारे जाने से बचें. जिला प्रशासन ने दो आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं: 01998-295500 और 01998-266790, ताकि जरूरतमंद लोग तुरंत मदद मांग सकें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से भीगा सवेरा, जलभराव से जूझे कई इलाके
बुधवार सुबह दिल्ली और नोएडा में जोरदार बारिश ने मौसम को तो सुहावना बना दिया, लेकिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं. कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है, ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो छाता साथ रखें और ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक कर लें. दिल्ली में इस बार मानसून अब तक सामान्य से 8 फीसदी अधिक बारिश दे चुका है, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आफत की बारिश, भूस्खलन से 400 सड़कों पर ब्रेक, कई पुल भी बह गए
हिमाचल प्रदेश में मानसून इस समय कहर बरपा रहा है. स्पीति, मंडी, शिमला, ऊना और कांगड़ा जैसे जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन ठप हो गया है. राज्य में 400 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, कई पुल बह चुके हैं और घरों को नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश की वजह से प्रशासन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों से घरों में रहने और सतर्क रहने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में झमाझम बारिश जारी, महाराष्ट्र-गुजरात में जलभराव से जनजीवन प्रभावित
दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. खासतौर पर कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने जरूरी सतर्कता बरतने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में झमाझम बारिश के आसार, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अजमेर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर जैसे जिलों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. चक्रवाती हवाओं के चलते मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. 27 से 30 जुलाई के बीच फिर से एक और भारी बारिश का दौर आने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश के आसार, उमस भरे मौसम से मिलेगी थोड़ी राहत
उत्तर प्रदेश में आज मौसम थोड़ा राहत भरा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक रुक-रुककर बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे लगातार बनी हुई उमस से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, आज दिनभर रुक-रुककर बरसेंगे बादल
दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. आज राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश के साथ-साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. यह स्थिति 26 जुलाई तक बनी रह सकती है. जिन इलाकों में जलभराव की आशंका है, वहां लोग सावधानी बरतें.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में स्पीति के खुरिक गांव में फटा बादल, मंडी में मिला शव; आज फिर बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को स्पीति के खुरिक गांव में बादल फटने से रंगरिक और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई. खेतों को नुकसान हुआ, कई घरों में मलबा घुसा और सड़कें बंद हो गईं. चंडीगढ़-मनाली हाईवे 37 घंटे बाद तो खुला, लेकिन कई अन्य रास्ते अब भी ठप हैं. मंडी में एक अज्ञात शव मिला है, वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
सावन की शिवरात्रि पर बदायूं में स्कूल बंद, रूट डायवर्जन लागू; मंदिरों में उमड़ेगी आस्था की भीड़
बदायूं जिले में बुधवार 23 जुलाई को सावन की शिवरात्रि के मौके पर सभी कक्षा 12 तक के स्कूलों में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित की गई है. जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर यह फैसला लिया गया, ताकि त्योहार के दिन यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो. रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है, ताकि शिवभक्तों और कांवड़ियों को सुगम रास्ता मिल सके. इस दौरान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी और 'हर-हर महादेव' के जयकारे गूंजेंगे. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मंदिरों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.