पीएम आवास योजना से मिली पक्की छत, उज्जवला से शांति सहरिया के जीवन में आई रोशनी

शांति कहती हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आगे चलकर उनके बच्चे पढ़-लिख कर एक अच्छा जीवन जी सकेंगे. मध्य प्रदेश की शांति सहरिया की कहानी इस बात का उदाहरण है कि सरकार और लोगों के सामूहिक प्रयासों से समाज के गरीब वर्ग के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है.

नोएडा | Updated On: 25 May, 2025 | 08:25 PM

कहते हैं डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है. ऐसे में अगर किसी को तिनके की जगह पूरा घर ही मिल जाए तो उसकी जिंदगी में नया सवेरा हो जाए. ऐसी ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली शांति सहरिया की, जो कि आज अपने जीवन में हुए बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार को देती हैं. मध्य प्रदेश सरकार के हवाले से खबर मिली कि एक समय था जब शांति सहरिया के पास मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी. न पक्का घर, न खाने की ठिकाना और न ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई. लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की मदद से न केवल उन्हें मदद मिली बल्कि उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई.

पीएम आवास योजना से मिली पक्की छत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के हातोद ब्लॉक में रहने वाली शांति सहरिया बताती हैं कि उनका जीवन कठिनाईयों भरा था. उनकी जीवन संघर्षों भरा रहा जहां उन्होंने ऐसे दिन भी देखे जब उनके और उनके परिवार के पेट में अन्न का एक दाना नहीं था. यहां तक कि सर छुपाने के लिए एक छत तक नहीं थी. लेकिन जैसे सबके अच्छे दिन आते हैं वैसे ही उनके भी अच्छे दिन आए. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास योजना की मदद से उन्हें पक्का घर मिला. उनका जीवन अब सुरक्षित है और सारी सुविधाएं हैं उनके पास. शांति बताती हैं कि आज उनका पूरा परिवार कॉलोनी के पक्के मकान में रहता है और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं. शांति ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके जीवन में इस तरह का बदलाव आएगा.

पीएम उज्जवला योजना से मिली राहत

पक्के घर के साथ-साथ शांति के पास रोजगार की भी बहुत बड़ी समस्या थी. उनके परिवार के पास कोई स्थायी रोजगार नहीं था. रोजगार के लिए उनके परिवार ने बकरी पालन शुरू किया . इसके साथ ही वे बताती हैं कि पीएम उज्जवला योजना का लाभ उठाकर उन्होंने गैस सिलेंडर लेकर परिवार को चूल्हे के धुएं से स्थायी राहत दे दी. वहीं आयुष्मान भारत योजना की मदद से अब उनका परिवार सभी चिकित्सीय सेवाओं का लाभ मुफ्त में ले रहा है. शांति बताती हैं कि एस समय था जब इन सब मूलभूत सेवाओं का लाभ उठाना उनके और उनके परिवार के लिए सपने जैसा था.

PM मोदी और CM मोहन यादव को धन्यवाद

अपने जीवन में आए इस बदलाव के बाद अपने नए और उज्जवल जीवन के लिए शांत सहरिया पीएम मोदी और मध्य प्रदेश की मुख्य मंत्री मोहन यादव का दिल से धन्यवाद करती हैं. शांति बहुत गर्व से कहती हैं कि उन्हें सरकार की ओर से हर महीवे पोषण आहार की राशि मिलती है जिसकी मदद से वे अपने बच्चों को शुद्ध खाना दे पाती हैं .जिससे उनके बच्चों की सेहत में भी सुधार हुआ है. शांति कहती हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आगे चलकर उनके बच्चे पढ़-लिख कर एक अच्छा जीवन जी सकेंगे. मध्य प्रदेश की शांति सहरिया की कहानी इस बात का उदाहरण है कि सरकार और लोगों के सामूहिक प्रयासों से समाज के गरीब वर्ग के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है.

Published: 25 May, 2025 | 08:25 PM