Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
राजस्थान में अब तक सामान्य से 99 प्रतिशत अधिक बारिश, 13 जिलों में अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 24 से 28 जुलाई के बीच राज्य में बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही, जम्मू-कश्मीर, तटीय महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज मॉनसून बारिश होने की संभावना है. इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. सोमवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश हुई थी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
राजस्थान में अब तक सामान्य से 99 प्रतिशत अधिक बारिश, 13 जिलों में अलर्ट
राजस्थान में इस मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य से 99 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सामान्य रूप से 174 मिलीमीटर औसत बारिश होती है. इसके मुकाबले अब तक 374 मिलीमीटर पानी बरस चुका है. इस बीच, विभिन्न स्थानों पर मॉनसून की सक्रियता से बरसात की गतिविधियां जारी हैं. पिछले 24 घंटों में कहीं हल्की तो कुछ स्थानों पर मध्यम बरसात हुई.
मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा 9 सेंटीमीटर पानी बारां के अटरू में बरसा. बारां के ही किशनगंज, शाहबाद, मांगरोल, छबड़ा और छीपाबड़ौद में भी अच्छी बारिश हुई। इसके अलावा कोटा के रामगंजमंडी, मंडाना, सांगोद, झालावाड के मनोहर थाना, खानपुर, अकलेरा में भी जमकर पानी बरसा. वहीं बूंदी, झुंझुनूं, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर और सिरोही में भी बरसात के समाचार हैं. अच्छी बारिश से राज्य के बांधों और तालाबों में पानी की आवक जारी है.
मौसम विभाग ने गुरूवार को 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसी तरह कल जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बरसात की संभावना है. इस बीच, मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. सभी जिलों में एन्टी लार्वा गतिविधियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में पाली जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने लोगों से मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय करने की अपील की है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरूवार को भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित "उद्योगपति से संवाद" एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में उद्योग समूहों को भूमि आवंटन के आशय पत्र प्रदान किए. उन्होंने इस अवसर पर 400 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 5 औद्योगिक इकाइयो का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र के टेक्सटाइल इकाई का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने अचारपुरा क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पुलिस चौकी प्रारंभ करने और जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती करने की घोषणा की.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सहकारिता की समृद्धि के जरिए 2047 में हम विकसित भारत बना लेंगे- अमित शाह
दिल्ली | 'राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025' के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सहकारिता नीति बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि नीति का केंद्र बिंदु लोग, गांव, कृषि, गाँव की महिलाएँ, दलित, आदिवासी हों... एक वाक्य में कहें तो इसका विज़न सहकारिता की समृद्धि के माध्यम से 2047 में एक विकसित भारत बनाना है. इसका मिशन पेशेवर, पारदर्शी, तकनीकी, ज़िम्मेदार और आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं सफल लघु सहकारी इकाइयाँ विकसित करना है. हम हर गाँव में कम से कम एक सहकारी समिति बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि बिहार SIR का उद्देश्य: कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए
भारत निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि बिहार SIR का उद्देश्य: कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए. 99% मतदाताओं को पहले ही कवर किया जा चुका है. बीएलओ/बीएलए ने 21.6 लाख मृत मतदाताओं के नामों की सूचना दी है. बीएलओ/बीएलए ने 31.5 लाख मतदाताओं के नामों की सूचना दी है जो स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं. बीएलओ/बीएलए ने पाया है कि 7 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं. स्थानीय बीएलओ/बीएलए के अनुसार, 1 लाख तदाताओं का पता नहीं चल सका. स्थानीय बीएलओ/बीएलए द्वारा डोर-टू-डोर दौरे के बावजूद, 7 लाख से कम मतदाताओं के फॉर्म अभी भी प्राप्त नहीं हुए हैं. 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32%) के फॉर्म प्राप्त और डिजिटल किए गए हैं; इन सभी मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे. दावों और आपत्तियों की अवधि के दौरान उनके सत्यापन की सुविधा के लिए शेष फॉर्म को बीएलओ/बीएलए रिपोर्ट के साथ भी डिजिटल किया जा रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान
हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "वोटर लिस्ट में कोई धांधली नहीं हो रही है. RJD, कांग्रेस सभी जानते हैं कि 2025 के विधानसभा के चुनाव में उनकी पराजय सुनिश्चित है. इसलिए वे हार के भय से अभी से बहाने ढूंढ रहे हैं. हार को देख कर राजद में जो हाहाकार मची है, इसलिए तेजस्वी यादव विचित्र तरह के बयान दे रहे हैं. क्या तेजस्वी यादव, बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठियों की बदौलत चुनाव जीतना चाहते हैं?... लोकतंत्र तो अमर है, उनके(तेजस्वी यादव) लड़ने या ना लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यह बयान देकर उन्होंने लोकतंत्र का तिरस्कार किया है. परिवारवादी पार्टी को लोकतंत्र में विश्वास भी नहीं होता है...
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
लंदन में पीएम मोदी ने भारतीय व्यवसाय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन दौरे के दौरान एक विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उनके साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम ने ब्रिटेन में स्थित भारतीय व्यवसाय और भारतीय समुदाय द्वारा संचालित व्यवसाय से जुड़ी प्रदर्शनी को देखा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अमित शाह ने नई सहकारिता नीति जारी की, सभी गांवों और पंचायत तक सहकारिता सुविधा पहुंचेगी
घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में तैयार की गई नई सहकारिता नीति की घोषणा की है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी गांवों और पंचायत तक सहकारिता की सुविधा पहुंचाना है. ये नीति अगले दो दशकों के लिए तैयार की गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उत्तराखंड: चमोली जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
उत्तराखंड के चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नारायणबगढ़, थराली व देवाल ब्लॉक में छुटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली की रेखा गुप्ता की सरकार काम करने वाली सरकार है- मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सरकार में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली की रेखा गुप्ता की सरकार काम करने वाली सरकार है. 2016 में जब उनकी(AAP) सरकार बनकर आई तो वे अपने कार्यकाल में 1 साल में केवल 110 दिन साफ हवा कर पाए. वहीं हम अपने कार्यकाल के 6-7 महीनों में 118 दिन साफ हवा दे पाए हैं. दिल्ली के अंदर भ्रष्टाचार से लगातार लड़ाई जारी है. सड़कों की सफाई, नई सड़कों को बनाने का काम, कूड़े के पहाड़ खत्म करने का काम किया जा रहा है. मुझे विश्वास है कि AAP की सरकार से छुटकारा पाने के बाद और भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली सबसे साफ बनने जा रही है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत और ब्रिटेन ने व्यापक आर्थिक-व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर
भारत और ब्रिटेन ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते से दोनों देशों में आर्थिक विकास और रोजगार से जुड़े ढेरों नए अवसर पैदा होंगे. वहीं, ब्रिटेन के पीएम ने भारत के साथ FTA को बताया ऐतिहासिक समझौता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर मुक्त व्यापार समझौते यानी FTA को ऐतिहासिक समझौता बताया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण करने वाला देश
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में बताया है कि भारत का मोबाइल फोन निर्यात एक दशक में 127 गुना बढ़ गया है. मोबाइल उत्पादन में 28-गुना वृद्धि हुई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
ऋषभ पंत पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत गुरुवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन अपने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए, जिससे मेहमान टीम की चोटों की समस्या और बढ़ गई. 27 वर्षीय पंत बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में दाहिने पैर में चोट लगने के बाद 37 साल की उम्र में रिटायर्ड हर्ट हो गए और स्कैन के लिए गए. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "वह अगले छह हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। ईशान किशन को कवर के तौर पर बुलाया जाएगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश में मनाई जा रही है हरियाली अमावस्या
आज हरियाली अमावस्या है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या भी कहा जाता है. देश में इस त्योहार को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरियाली अमावस्या पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने जनता की सुख समृद्धि की कामना भी की है. उन्होंने इस पावन पर्व पर एक पौधा रोपित करने का आव्हान किया है. प्रदेश के शिवमंदिरों आज सुबह से दर्शन करने वालों के आने का सिलसिला जारी है. इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर के मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रूस विमान हादसा: हताहतों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में AN-24 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जो साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू मेंबर समेत करीब 50 लोग सवार थे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मतदाता सूची पुनरीक्षित आधार पर बनाई गई है, उसका ड्राफ्ट पब्लिकेशन एक अगस्त को होगा
पटना: बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कहा, "...जो नई मतदाता सूची पुनरीक्षित आधार पर बनाई गई है, उसका ड्राफ्ट पब्लिकेशन एक अगस्त को होगा. एक अगस्त से लेकर एक सितंबर तक, एक महीना लगातार उसपर आपत्ति प्रकट करने का समय दिया गया है कि लोग उसको चेक करके बता दें कि किसका नाम छोड़ दिया या किसका नाम गलत है और चुनाव आयोग कह रहा है कि वो पारदर्शी तरीके से उसका निष्पादन करेगा....यही शुरू से होते आया है...हर चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता है..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
झारखंड में 28 जुलाई तक बारिश का अलर्ट, आंधी और वज्रपात की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से झारखंड में 28 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो और धनबाद समेत जामताड़ा देवघर तथा दुमका जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कल पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस अवधि में आँधी और वज्रपात की भी आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
जैसलमेर में फिलहाल मानसून सुस्त, लेकिन 27 जुलाई से फिर बरसेंगे बादल
जैसलमेर में मानसून की रफ्तार पर इस समय ब्रेक लगा हुआ है. बीते दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद अब मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है, जिससे किसान थोड़ा मायूस जरूर दिखे, लेकिन उम्मीद अभी बाकी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा नया सिस्टम 27 जुलाई के बाद जिले में फिर से बारिश की गतिविधियों को बढ़ा सकता है. इस बीच खेतों में नमी बनी हुई है और कई किसानों ने बुवाई का काम शुरू भी कर दिया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में चक्कीमोड़-भोजनगर सड़क धंसी, 312 सड़कें और 221 जल योजनाएं प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सोलन जिले में चक्कीमोड़-भोजनगर सड़क पूरी तरह धंस गई है, जिससे हजारों लोगों को 30 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है. राज्य में अब तक 312 सड़कें, 65 ट्रांसफार्मर और 221 पेयजल योजनाएं ठप हो चुकी हैं. वहीं, मौसम विभाग ने 26 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मानसून की मार से अब तक 1,500 से ज्यादा घर व दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और 1300 से अधिक पशुओं की जान जा चुकी है. सरकार और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में निवेश की हकीकत जानने के लिए 14 जिलों में जांच, मौके पर ही 40 फीसदी से ज्यादा समस्याएं सुलझीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेश प्रस्तावों की सच्चाई जानने और ज़मीनी हकीकत परखने के लिए 14 जिलों में विशेष जांच करवाई. इन्वेस्ट यूपी की टीमों ने औचक निरीक्षण कर निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को 24 अलग-अलग बिंदुओं पर जांचा. अच्छी बात यह रही कि 40 फीसदी से ज़्यादा दिक्कतों को मौके पर ही हल कर लिया गया. नवंबर में होने वाले पांचवे भूमि पूजन समारोह और आने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों के तहत यह कदम उठाया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं जल्द धरातल पर उतरें और निवेशकों को किसी भी तरह की रुकावट का सामना न करना पड़े.
-
Posted By: Kisan India
किसान के बेटे अंशुल कम्बोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में किया डेब्यू, करनाल में जश्न का माहौल
हरियाणा के करनाल जिले से निकले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने विदेशी धरती पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अंशुल ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में डेब्यू कर लिया है, जिससे उनके गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंशुल के पिता की तबीयत अक्सर खराब रहती है, लेकिन बेटे की इस उपलब्धि ने पूरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. गिल और गंभीर की जोड़ी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया. अंशुल के चाचा यशपाल कम्बोज ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अंशुल देश के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा. जिस पिच पर वह घंटों मेहनत करता था, आज वहीं से उसकी सफलता की कहानी शुरू हो गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
झारखंड स्टेट फैकेल्टी डेवलमेंट एकेडमी ने दो संस्थानों के साथ किया एमओयू
झारखंड स्टेट फैकेल्टी डेवलमेंट एकेडमी, जेएसएफडीए ने दो संस्थानों के साथ एमओयू किया है. शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में क्षमता संवर्द्धन के साथ ही तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ये एमओयू किये गये हैं. यह इकरारनामा सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची और इंस्टीच्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट नई दिल्ली के साथ किया गया है. इस मौके पर उच्च शिक्षा के कार्यपालक निदेशक सुधीर बाड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मॉनसून के मद्देनज़र बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
विद्युत जागरूकता अभियान, हजारीबाग मॉनसून के दौरान करंट लगने की कई घटनाएं घटित होती हैं, इसे देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हजारीबाग में किया. कार्यशाला में यह बताया गया कि मॉनसून के दौरान कैसी सावधानियां बरती जानी चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को करंट लग जाए तो उसे कैसे बचाएं, इसकी जानकारी दी गई. उप महाप्रबंधक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि बिजली एक ऐसी सेवा है जिसकी हर व्यक्ति को जरूरत है। बिजली का काम करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि जरा-सी चूक गंभीर चोट या जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतने से जीवन सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने कभी भी बिजली का काम स्वयं न करने की अपील की. उन्होंने करंट लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार करने और यथासंभव चिकित्सकों की सलाह लेने की बात कही.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी में महिलाओं को संपत्ति खरीद करने पर स्टाम्प शुल्क में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए एक अनोखा फैसला लिया है. इस फैसले के जरिए महिलावर्ग को एक बड़ा तोहफा दिया है. महिलाओं को अब एक करोड़ तक की संपत्ति खरीद करने पर स्टाम्प शुल्क में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी.
अभी तक यह छूट राज्य में केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ही लागू थी, जिसमें अधिकतम 10 हजार रुपये की छूट मिलती थी. सरकार का मानना है कि इस फैसले से मध्यम वर्ग की महिलाओं को संपत्ति की मालकिन बनने में मदद मिलेगी. इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी अधिक सक्षम और समाज में सम्मानित भी होंगी.
मंगलवार को कैबिनेट में लिए गये फैसले के महिलायें काफी उत्साहित हैं. महिलाओं ने सरकार के इस फैसले को महिला सशक्तीकरण से जोड़कर इस पर प्रातक्रिया व्यक्त की है। वहीं राजधानी लखनऊ की महिलाएं ने योगी सरकार को धन्यवाद दे रही हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
धूम धाम से मनाया जा रहा प्रदेश की पारंपरिक त्योहार हरेली
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली आज महासमुंद जिले मे धूम धाम से मनाया जा रहा है. महासमुंद के बरोण्डा बाजार ग्राम पंचायत मे भी हरेली का त्योहार उत्साह से मनाया जा रहा है. हरेली का त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन के अमावश तिथि को मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि किसान आज के दिन तक धान का रोपा, बियासी आदि का कार्य कर लेता है. किसान व ग्रामीण आज के दिन कृषि यंत्र नागर, रापा, कुदारी आदि को साफ सुथरा करके उसकी पूजा अर्चना करते है. गोठान मे किसान व ग्रामीण गायो, बैलो को गेहूं के आटे का लोदी, खमार पान मे नमक खिलाते है जिससे उनका मवेशी निरोग रहे. रावत समाज के लोग जंगल से कंदमूल लेकर आते है और किसानों व ग्रामीणो को जंगल से लाये कंदमूल देते हैं, जिन्हे वे लोग खाते हैं, जो उन्हे बीमारियों से बचाता है. ग्रामीण व किसान रावत को इसके एवज मे चावल, दाल , पैसा आदि देते हैं. महिलायें अपने अपने घरो में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है. हरेली त्योहार मे बडे व बच्चे गेडी चलाते हैं. गौरतलब है कि हरेली त्योहार मे लोग घरो मे नीम की पत्ती भी लगाते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पेसा अधिनियम बना जनजातीय समुदाय के लिए वरदान, चौपाल लगाकर सुलझा रहे हैं आपसी विवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है. जनजातीय समुदाय के लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. प्रदेश के 88 ट्राइबल ब्लॉक्स में लागू पेसा अधिनियम जनजातीय समुदाय के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस अधिनियम के अंतर्गत जनजातीय समुदाय आपसी विवादों का समाधान थानों में शिकायत दर्ज कराए बिना ही चौपालों के माध्यम से कर रहे हैं. पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में मध्यप्रदेश न केवल अग्रणी है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. जनजातीय समुदाय ने अब तक लगभग 8 हजार से अधिक विवाद प्रकरणों का चौपाल के माध्यम से निराकरण कर मिसाल पेश की है. इन मामलों में पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद शामिल है. मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट का उद्देश्य भी यही है कि जनजातीय समुदाय के लोगों को छोटे-छोटे विवाद में पुलिस थाना का चक्कर ना लगाना पड़े और आपस में बैठकर ही मामले की सुलह कर लें.
-
Posted By: Kisan India
अन्नपूर्णा तालाब पर बनेगा 1.25 करोड़ रुपये का भव्य घाट, छठ पूजा होगी और खास
इंदौर नगर निगम अन्नपूर्णा तालाब को छठ पूजा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार कर रहा है. तालाब परिसर में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से भव्य घाट और बैठने की सुविधा बनाई जाएगी. पहले बदहाल रहे इस तालाब को अब नगर निगम धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है. घाट निर्माण के साथ-साथ लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. छठ पूजा से पहले सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है.
-
Posted By: Kisan India
लावारिस कुत्तों और बंदरों के हमलों पर हाईकोर्ट सख्त, सर्वे रिपोर्ट मांगी
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने लावारिस कुत्तों और बंदरों की बढ़ती संख्या व हमलों को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने पूछा है कि क्या शहरी इलाकों में इन जानवरों की जनगणना की गई है. साथ ही कैटल पाउंड जैसी व्यवस्था बनाने पर सुझाव भी मांगे हैं. कोर्ट ने दोहराया कि स्कूलों, बाजारों और बुजुर्गों वाले इलाकों में नसबंदी के बाद भी जानवरों को वापस छोड़ना खतरे से खाली नहीं है. मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी.
-
Posted By: Kisan India
सरकाघाट में यात्रियों से भरी HRTC बस खेतों में गिरी, कई घायल, राहत कार्य जारी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मसेरन के पास तरांगला में यात्रियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में करीब 20 से 25 लोग सवार थे. कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
जैसे ही हादसे की खबर मिली, डीएसपी सरकाघाट और पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
अचारपुरा में सीएम करेंगे 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, 400 करोड़ से 1500 युवाओं को रोजगार
भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 406 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पांच नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे, जिससे 1500 से अधिक युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट के भ्रमण से होगी, जहां मुख्यमंत्री 2500 महिला श्रमिकों से संवाद करेंगे. इस मौके पर सीएम आठ अन्य निवेशकों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र भी सौंपेंगे. टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की इन इकाइयों को 12.88 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिनमें इंडो एकॉर्ड अप्पैरल्स, एसेड्स प्रा. लि., सिनाई हेल्थकेयर, समर्थ एग्रीटेक और गोकलदास एक्सपोर्ट्स शामिल हैं.
साथ ही, मुख्यमंत्री अचारपुरा में 31.21 हेक्टेयर में विकसित होने वाली एक और बड़ी औद्योगिक परियोजना का भी भूमिपूजन करेंगे, जिससे भविष्य में 800 करोड़ रुपये तक का निवेश और 1000 से अधिक रोजगार की संभावनाएं हैं. सरकार इस क्षेत्र को टेक्सटाइल और फार्मा हब के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
-
Posted By: Kisan India
सेब के पेड़ों की कटाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार, शुक्रवार को सुनवाई संभव
हिमाचल प्रदेश में फलों से लदे सेब के पेड़ों की कटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. हाईकोर्ट के आदेश पर वन भूमि पर अतिक्रमण वाले बगीचों से सैकड़ों सेब के पेड़ काटे जा रहे हैं. इस फैसले के खिलाफ अब राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. गुरुवार को सरकार ने शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है. राज्य सरकार का कहना है कि फलों से लदे पेड़ों को काटना न केवल पर्यावरण और आजीविका के खिलाफ है, बल्कि यह हिमाचल की संस्कृति से भी टकराता है. महाधिवक्ता अनूप रतन ने बताया कि भारी बारिश के इस मौसम में लोगों को बेघर करना भी उपयुक्त नहीं है. सरकार सुप्रीम कोर्ट से कटाई पर रोक की मांग करेगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के करीब, बाढ़ की आशंका से सरकार अलर्ट मोड में
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब ये खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है. बुधवार शाम 4 बजे जलस्तर 204.13 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से थोड़ा ही नीचे है. हालांकि शाम को पानी में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से हालात फिर बिगड़ सकते हैं. हथिनीकुंड बैराज से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो दिल्ली तक पहुंच रहा है. इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने कई इलाकों में चेतावनी जारी कर दी है और जरूरत पड़ने पर राहत बचाव दलों को तैनात किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में गांवों की रसोई होगी गैस से रोशन, सिर्फ 3,990 रुपये में लगेगी बायोगैस यूनिट
योगी सरकार गांवों की रसोई और खेती दोनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. प्रदेश के 2.5 लाख घरों में घरेलू बायोगैस यूनिट लगाई जाएंगी. इसकी शुरुआत अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी और गोंडा जिलों से हो रही है. हर यूनिट की लागत करीब 39,000 रुपये है, लेकिन किसानों को सिर्फ 3,990 रुपये देने होंगे, बाकी सरकार और कार्बन क्रेडिट से पूरा किया जाएगा. ये यूनिट रसोई गैस के साथ जैविक खाद भी तैयार करेंगी, जिससे खेती में रासायनिक खाद की जरूरत कम होगी. इससे न सिर्फ गैस खर्च बचेगा, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और गांवों में रोजगार के नए मौके भी बनेंगे.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र के किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा, सरकार ने मंजूर किए 337 करोड़ रुपये
महाराष्ट्र में फरवरी से मई के बीच हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं. अब सरकार ने ऐसे किसानों के लिए राहत की घोषणा की है. राज्य सरकार ने 337.41 करोड़ रुपये की मदद मंजूर की है, जो सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. इस राहत राशि से कपास, गेहूं, चना जैसी फसलें उगाने वाले किसानों को कुछ सहारा मिलेगा. विदर्भ और मराठवाड़ा के कई जिले इससे प्रभावित हुए थे. सरकार का कहना है कि जल्द ही लाभार्थियों की सूची आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी. इससे किसानों को वक्त पर मदद मिलेगी और अगली बुआई के लिए उन्हें थोड़ी राहत महसूस होगी.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा के हर जिले में बनेगा बड़ा कोल्ड स्टोरेज, किसानों की उपज अब नहीं होगी बर्बाद
हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि अब हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा ताकि फल-सब्जियां उगाने वाले किसानों की मेहनत बर्बाद न हो. इससे उनकी फसल ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेगी और बेहतर दाम भी मिल सकेंगे. मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस योजना को समय पर पूरा किया जाए और देरी करने पर जवाबदेही तय की जाएगी. कोल्ड स्टोरेज को सोलर प्लांट से बिजली देने की योजना भी तैयार की जा रही है ताकि किसानों की लागत कम हो और मुनाफा बढ़े. इसके अलावा फतेहाबाद में हाईटेक मशरूम प्लांट और सिरसा में किन्नू के लिए पैकेजिंग यूनिट भी जल्द शुरू होने वाली है.
-
Posted By: Kisan India
मुरादाबाद की कान्हा गौशाला को मिला ISO सर्टिफिकेट, बनी यूपी की पहली आत्मनिर्भर गौशाला
मुरादाबाद नगर निगम की कान्हा गौशाला ने उत्तर प्रदेश में एक नई मिसाल कायम की है. यह प्रदेश की पहली ऐसी गौशाला बन गई है जिसे ISO सर्टिफिकेशन मिला है और जो पूरी तरह आत्मनिर्भर भी है. यहां गौमूत्र, गोबर और दूध से बने उत्पादों की बिक्री से गौशाला की आय होती है, जिससे इसका संचालन बिना किसी सरकारी मदद के चल रहा है. ये मॉडल अब राज्य की बाकी गौशालाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में अब भी 344 सड़कें बंद, 27 जुलाई से फिर भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर फिलहाल थोड़ा थमा जरूर है, लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. बुधवार शाम तक मनाली-कोटली एनएच समेत राज्य की 344 सड़कें बंद रहीं, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूटा हुआ है. 169 बिजली ट्रांसफार्मर और 230 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं. चंबा-किलाड़ मार्ग पर सतरूंडी नाले का जलस्तर बढ़ने से एचआरटीसी की बस और पर्यटकों के वाहन फंस गए थे. हालांकि अब राहत कार्य जारी हैं.
मौसम विभाग ने 27 जुलाई से फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले वीरवार से शनिवार तक राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उधर, कांगड़ा, शिमला और ऊना में बुधवार को हल्की बारिश हुई, जबकि राजधानी शिमला में सुबह कुछ देर के लिए धूप खिली. कुल्लू और भुंतर जैसे इलाकों में बारिश के कारण फल से लदे ट्रक और गाड़ियाँ जगह-जगह फंसी हुई हैं. प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में मानसून का जोर, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
दक्षिण भारत में मानसून ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा और नमी भरा हो गया है. मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में 24 और 25 जुलाई को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा, अगले 6-7 दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश के आसार हैं.
-
Posted By: Kisan India
मुंबई में तेज बारिश और हाईटाइड का अलर्ट, समुद्र किनारे जाने से बचें
मुंबई में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश जारी है, जिससे शहर के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. बीते 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसी बीच BMC ने 24 से 27 जुलाई तक हाईटाइड का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि समुद्र की लहरें 4.5 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं. लोगों से समुद्र किनारे न जाने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन और भारी बारिश की संभावना जताई है, साथ ही हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश बनी मुसीबत, भूस्खलन से 385 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी बन गई है. लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक राज्य में 385 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें कई नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा असर मंडी जिले में देखा गया है, जहां अकेले 252 सड़कें बंद हैं. पहाड़ खिसकने की घटनाओं से गांव-शहरों की आवाजाही रुक गई है. इसके अलावा, कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार के 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे रहें सतर्क
बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक तेज बारिश और तूफानी हवाओं का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय, जमुई, गया, भागलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की चेतावनियों पर ध्यान दें और घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, किसानों को सतर्क रहने की सलाह
उत्तर प्रदेश में मानसून का असर अलग-अलग इलाकों में अलग रूप में दिख रहा है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रातभर झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. मेरठ में 108.6 मिमी, मुजफ्फरनगर में 52 मिमी और कानपुर ग्रामीण में 24.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर, पूर्वी यूपी के जिलों में अब भी तेज गर्मी और उमस बनी हुई है.
मौसम विभाग ने प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट समेत 13 जिलों में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था रखें ताकि फसलों को नुकसान न हो.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज बूंदाबांदी, कल से झमाझम बारिश की चेतावनी
दिल्ली-NCR में आज सुबह हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई है. तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन हवा में नमी ज़्यादा होने की वजह से गर्मी 35 डिग्री जैसी महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 25 जुलाई से राजधानी में तेज़ बारिश हो सकती है. इससे कई इलाकों में पानी भरने की आशंका है. साथ ही हवा की रफ्तार भी 19 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.