Bank Holiday: अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्‍दी से निपटा लें अपने काम

अप्रैल 2025 में कुल 16 बैंक हॉलिडे रहेंगे, जिनमें कुछ राष्ट्रीय स्तर पर होंगे और कुछ राज्यों के हिसाब से मनाए जाएंगे. इन छुट्टियों के दौरान बैंकों, स्टॉक मार्केट और अन्य वित्तीय संस्थाओं की सेवाएं बंद रहेंगी.

Kisan India
Noida | Updated On: 31 Mar, 2025 | 05:53 PM

अप्रैल का महीना शुरू होने के साथ ही, RBI ने इस महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट शेयर कर दी है. बैंक हॉलिडे का मतलब होता है वह दिन जब बैंकों की सेवाएं बंद रहती हैं. यह दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, खासकर अगर आप खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं और बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं. बैंक हॉलिडे के दिन आपको अपनी जरूरी कामों की योजना पहले से बनानी चाहिए ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

अप्रैल 2025 में बैंक हॉलिडे की जानकारी आपको पहले से जान लेना चाहिए ताकि आप अपने काम को सही तरीके से और समय पर कर सकें.

अप्रैल 2025 में कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

अप्रैल 2025 में कुल 16 बैंक हॉलिडे होंगे, जिनमें कुछ राष्ट्रीय स्तर पर होंगे और कुछ राज्यों के हिसाब से मनाए जाएंगे. इन छुट्टियों के दौरान बैंकों, स्टॉक मार्केट और अन्य वित्तीय संस्थाओं की सेवाएं बंद रहेंगी, जिससे आपके लेन-देन में देरी हो सकती है.

अप्रैल 2025 के प्रमुख बैंक हॉलिडे:

1 अप्रैल 2025- अकाउंट क्लोजिंग (राष्ट्रीय)
इस दिन सभी बैंकों में सालाना खाता बंद करने का काम होता है, इसलिए बैंकों की सेवाएं बंद रहेंगी.

5 अप्रैल 2025- बाबू जगजीवन राम की जयंती (हैदराबाद)
हैदराबाद में इस दिन बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.

6 अप्रैल 2025- रविवार (राष्ट्रीय)
रविवार को बैंक हर जगह बंद रहते हैं. यह एक नियमित छुट्टी होती है.

10 अप्रैल 2025- महावीर जयंती (कुछ राज्यों में)
महावीर जयंती के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

12 अप्रैल 2025- दूसरा शनिवार (राष्ट्रीय)
जैसा कि हर महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, वैसे ही 12 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे.

13 अप्रैल 2025- रविवार (राष्ट्रीय)
रविवार की छुट्टी, जैसे हर हफ्ते होती है, वैसे ही 13 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे.

14 अप्रैल 2025- डॉ. आंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय त्योहार
इस दिन कुछ राज्यों में आंबेडकर जयंती, विशु और बिहू जैसे क्षेत्रीय त्योहार होंगे, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल 2025- बंगाली न्यू ईयर / हिमाचल डे / बोहाग बिहू (कुछ राज्यों में)
यह छुट्टी आगर्तला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में होगी.

16 अप्रैल 2025- बोहाग बिहू (राज्य)
यह छुट्टी गुवाहाटी में होगी.

18 अप्रैल 2025 – गुड फ्राइडे (राष्ट्रीय)
गुड फ्राइडे को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यह दिन ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण होता है.

20 अप्रैल 2025- रविवार (राष्ट्रीय)
रविवार को बैंकों की छुट्टी रहती है, यह हर हफ्ते होता है.

21 अप्रैल 2025- गरिया पूजा (राज्य)
यह छुट्टी आगर्तला में होगी.

26 अप्रैल 2025- चौथा शनिवार (राष्ट्रीय)
चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं, जैसा हर महीने होता है.

27 अप्रैल 2025- रविवार (राष्ट्रीय)
रविवार की छुट्टी.

29 अप्रैल 2025- भगवान श्री परशुराम जयंती (शिमला)
शिमला में इस दिन भगवान श्री परशुराम की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.

30 अप्रैल 2025- बसव जयंती, अक्षय तृतीया (बेंगलुरु)
बेंगलुरु में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

बैंक हॉलिडे का आपके काम पर असर

बैंक हॉलिडे के दिन आपके बैंकिंग कार्य जैसे पैसे ट्रांसफर करना, बिल का भुगतान करना या किसी और प्रकार का लेन-देन करना बंद रहेगा. अगर आप खेतों से संबंधित कोई खरीदारी या बिक्री करना चाहते हैं, तो इस समय बैंक सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

इसलिए, इन तारीखों के बारे में पहले से जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी फसल खरीदने या अन्य जरूरी कार्यों को समय पर कर सकें.

आप अपनी योजना कैसे बनाएं?

लेन-देन के लिए तैयारी करें: यदि आपको अप्रैल में किसी खास दिन पैसे भेजने हैं या भुगतान करना है, तो पहले ही उस दिन की तारीख से कुछ दिन पहले यह काम कर लें.

ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करें: अगर बैंक हॉलिडे के दौरान आपको कोई जरूरी काम है तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Mar, 2025 | 05:06 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.