Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
योगी कैबिनेट में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रिटायरमेंट एज बढ़ाकर 60 साल की गई

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 5 जुलाई तक तेज बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है. विभाग ने इस हफ्ते महाराष्ट्र के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिला स्तर के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 जुलाई को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वहीं गुरुवार को दिन का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को लिखा पत्र, की ये मांग
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन न देने के निर्देश पर रोक लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमने उन्हें जानकारी दी है कि जो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं, वे मज़बूत सिस्टम नहीं हैं. उनमें अभी भी कई चुनौतियां हैं. तकनीकी गड़बड़ियां, सेंसर का काम न करना और स्पीकर का खराब होना, ये सभी चुनौतियां हैं. इसे अभी तक एनसीआर डेटा के साथ एकीकृत नहीं किया गया है. यह एचएसआरपी प्लेटों की पहचान करने में सक्षम नहीं है. हमने यह भी बताया कि गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद और बाकी एनसीआर में अभी तक ऐसा कानून लागू नहीं हुआ है.
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन न देने के निर्देश पर रोक लगाने को कहा है।
उन्होंने कहा, "हमने उन्हें जानकारी दी है कि जो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे… pic.twitter.com/PcnBCt5bd3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इस राज्य में 14 जुलाई से सरकार बांटेगी राशन कार्ड, लोगों को होगा लाभ
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) 14 जुलाई को नलगोंडा जिले के थुंगतुरथी विधानसभा क्षेत्र के तिरुमलागिरी में एक जनसभा के दौरान नए राशन कार्ड (New Ration Card) बांटेंगे. इस मौके पर वे लाभार्थियों को स्मार्ट राशन कार्ड का मॉडल भी सौंपेंगे. ये कार्ड QR कोड के साथ आएंगे, जो पूरी तरह सुरक्षित और नकल नहीं किए जा सकने वाले होंगे. यह कार्यक्रम राज्य सरकार की उस योजना की शुरुआत है, जिसके तहत साल 2025 में कुल 4.43 लाख नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे. इस पहल को स्थानीय निकाय चुनावों के चलते भी अहम माना जा रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार में जारी मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है विपक्ष: स्वास्थ्य मंत्री
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्षी दलों पर विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का मकसद पुनरीक्षण का विरोध कर अराजकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में 31 दिनों में पुनरीक्षण हुआ था.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सरकार की डिजिटल पहल से ऑनलाइन मिल रहे प्रमाण पत्र, दफ्तरों के चक्कर से मिला छुटकारा
अब यूपी के लोगों को प्रमाण पत्र के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. उन्हे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही प्रमाण पत्र समय से मिल रहे हैं. इससे जहां प्रदेशवासियों की रोजमर्रा की परेशानियां न सिर्फ कम हुईं हैं, बल्कि सरकारी तंत्र पर उनका विश्वास भी मजबूत हुआ है. प्रदेशवासियों को घर बैठे ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण समेत विभिन्न प्रमाण पत्र ऑनलाइन समय से मिल रहे हैं. वहीं ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की जून की रैंकिंग रिपोर्ट में कासगंज ने समय से ऑनलाइन के माध्यम से प्रमाण पत्र के आवेदनों का निस्तारण करने में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर मेरठ और तीसरे स्थान पर कन्नौज ने अपनी जगह बनायी है. कासगंज ने 98.55 प्रतिशत प्रमाण पत्र आवेदनों का निस्तारण प्राप्त किया पहला स्थान कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ई-गवर्नेंस विजन को साकार करने के लिए तकनीक के माध्यम से नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे
भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप वितरित करेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित करेंगे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
योगी कैबिनेट में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रिटायरमेंट एज बढ़ाकर 60 साल की गई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 30 प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. जिनमें से मुख्य फैसलों में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 4776 करोड़ के 49.96 किमी का लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण को मंजूरी दी गयी है. बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी(BIDA) एरिया के अंतर्गत न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप योजना प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. कारखानों में कामगार महिला वर्करों के सम्बंध में नियमावली संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी, और उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूर किया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कांवड़ यात्रा 'नेम प्लेट' विवाद पर यूपी के डिप्टी सीएम की टिप्पणी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांवड़ यात्रा 'नेम प्लेट' विवाद पर कहा, "समाजवादी पार्टी के लोग लगातार अनर्गल बयानबाजी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर कर रहे हैं, जो बहुत निंदनीय है... हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश में व्यवस्थित सकुशल कांवड़ यात्रा को लेकर है. हर क्रेता का अधिकार है कि वो जाने कि किस व्यक्ति से वो सामान खरीद रहा है, उसकी पहचान क्या है. नाम प्रर्दशित करना विक्रेता का फर्ज है... इस तरह की बयानबाजी को प्रदेश के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे...हम हर तरह से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखेंगे..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कोविड के टीके प्रभावी थे और उन्होंने मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई - दिल्ली एम्स
दिल्ली: AIIMS दिल्ली के पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. करण मदान ने कहा, "कोविड के टीके प्रभावी थे और उन्होंने मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महामारी के दौरान, जीवन बचाने के लिए टीके ही एकमात्र संभव उपाय हैं. टीकों का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोगों पर किया गया और उन्होंने अत्यधिक मृत्यु दर को रोकने में बहुत लाभ प्रदान किया. टीकों द्वारा प्रदान किए गए लाभ बहुत अधिक हैं..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
गोवर्धन में 4 जुलाई से मुड़िया पूर्णिमा मेला, 80 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
यूपी में मथुरा की धर्मनगरी गोवर्धन में 4 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू हो रहा है. मुख्य मेला 6 से 10 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 70 से 80 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मेला तैयारियों का जायजा आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अधिकारियों संग लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए. परशुराम सेवा संस्थान के पंडित उपेंद्र शर्मा ने बताया कि यह आयोजन 468 वर्षों से गोस्वामी तुलसीदास के परलोक गमन की स्मृति में होता है. इस दिन श्रद्धालु सिर मुंडवाकर 21 किमी की गोवर्धन परिक्रमा करते हैं और भजन-कीर्तन करते हुए अपनी आस्था प्रकट करते हैं. मेला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, 5 दिनों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले 5-6 दिनों के दौरान सक्रिय मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसानों की बढ़ेगी कमाई, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान
जम्मू-कश्मीर में बागवानी करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. अब आने वाले वर्षों में उन्हें बेहतरीन क्वालिटी के फलों के पौधे मिलेंगे, जिसमें संक्रमण या रोग लगने का खतरा भी नहीं रहेगा. इससे पैदावार में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ किसानों की मकाई में इजाफा होगा. दरअसल, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्रीनगर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के तहत 150 करोड़ रुपये की लागत से क्लीन प्लांट सेंटर बनाया जाएगा, जहां बेहतरीन क्वालिटी के फ्रूट्स के पौधे विकसित किए जाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री बोले- ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि यह लगातार चलने वाली रिले रेस है. इससे पहले राज्य अध्यक्ष के रूप में मेरे नेतृत्व में लड़ाई लड़ते थे. अब हमारे नए अध्यक्ष बनने वाले हैं तो उनके नेतृत्व में लड़ाई लड़ेंगे...ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो लड़ाई चाहिए, वो हम करते रहेंगे.
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "यह लगातार चलने वाली रिले रेस है...इससे पहले राज्य अध्यक्ष के रूप में मेरे नेतृत्व में लड़ाई लड़ते थे। अब हमारे नए अध्यक्ष बनने वाले हैं तो उनके नेतृत्व में लड़ाई लड़ेंगे...ममता… pic.twitter.com/TTQ4JMG0C5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन पर DCP प्रकाश गायकवाड़ ने कहा कि परसों एक व्यापारी पर हमला हुआ था. इस मामले में FIR दर्ज की गई थी. हमने 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है... आज इस मामले को लेकर कुछ लोग यहां एकत्र हुए थे. हमने उन्हें की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया है. सभी लोग शांतिपूर्वक समन्वय कर रहे हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि कोई अफवाह न फैलाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज किसानों को नुकसान, 500 रुपये क्विंटल हुआ रेट
महाराष्ट्र में प्याज किसानों को मंडियों में उचित रेट नहीं मिल रहा है. इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. नासिक जिला स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव (Lasalgaon Mandi) में प्याज का रेट गिरकर 500 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है. ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. मंगलवार यानी 1 जुलाई को लासलगांव मंडी में प्याज का मिनिमम रेट (Onion price) 500 रुपये क्लिंटल दर्ज किया गया. जबकि, मैक्सिमम प्राइस 1647 रुपये क्विंटल रहा और मॉडल प्राइस 1500 रुपये क्विंटल पहुंच गया.
वहीं, किसानों का कहना है कि प्याज की कीमतों में गिरावट आने से वे लागत नहीं निकाल पा रहे हैं. क्योंकि प्याज की खेती में लागत 2500 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन मार्केट में क्वालिटी के आधार पर 500 रुपये से 1600 रुपये क्विंटल ही रेट मिल रहा है. इससे नुकसान बढ़ता ही जा रहा है. खास बात यह है कि नासिक जिले की मंडियों में प्याज का भाव बढ़ने के बजाए घट रहा है. बात अगर डिंडोरी मंडी की करें, तो 28 जून को यहां पर प्याज का मैक्सिमम रेट 2045 रुपये क्विंटल था, जो 30 जून को घटकर 1665 रुपये क्विंटल हो गया. यानी महज केवल दो दिन में ही प्याज की कीमतों में 18.58 फीसदी की गिरावट आई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसानों की आत्महत्या पर राहुल गांधी ने केंद्र पर किया हमला, पूछे कई सावल
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या की रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली. क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं. ये 767 उजड़े हुए घर हैं. 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी सरकार चुप है. कुछ कदम उठाने के बजाए बेरुखी से देख रही है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा है कि किसान हर दिन कर्ज तले डूबते जा रहे हैं. उनकी परेशानी कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. उनके लिए खेती करना मुश्किल हो गया है. क्योंकि बीज, खाद और डीजल महंगे हो गए हैं. ऐसे में किसानों को खेती में फायदा कम आर्थिक नुकसान ज्यादा उठाना पड़ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इसके बावजूद किसानों के लिए MSP की कोई गारंटी नहीं है. जब किसान कर्ज माफी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
शाहजहांपुर में ताजियों को लेकर पुलिस सतर्क, संवेदनशील क्षेत्र कटरा में की गई पैदल गश्त
यूपी के शाहजहांपुर में ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी क्रम में संवेदनशील क्षेत्र कटरा में पैदल गश्त की गई और ताजिया मार्गों का निरीक्षण किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी तिलहर एवं थाना कटरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना कटरा क्षेत्र में पैदल गश्त की गई. गश्त के दौरान टीम ने सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख बाजारों एवं ताजिया निकलने वाले मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने मार्गों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद करते हुए उन्होंने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की और विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी के चंदौली में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी का निरीक्षण
यूपी के चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया. चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सकलडीहा तहसील के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन कर बाबा कीनाराम मठ में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो का अवलोकन किया और बाबा के जन्मोत्सव के बारे में जानकारी लिया. उन्होंने निर्माण कार्य कर रही संस्था के ठेकेदार को बचे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने धाम से आने वाले प्रमुख मार्गो के चौड़ीकरण के कार्य का भी अवलोकन किया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग व पर्यटन विभाग के कार्य को करा रहे ठेकेदारों को शेष कार्य को 15 दिन के भीतर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दुबारा निरीक्षण करने पर कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसानों को मुफ्त दलहन बीजों की मिनीकिट सौंपी, खरीफ बुवाई में तेजी आएगी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में किसानों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन के मिनिकिट बीज का वितरण किया जा रहा है. केंद्र सरकार की मंशा है कि लघु और सीमांत किसान आगे बढ़े और अच्छे बीज का उपयोग करके फसल का उत्पादन बढ़ाएं. इसी उद्देश्य के तहत सरकार द्वारा किसानों को चार-चार किलो के दलहन और तिलहन के मिनिकिट के बीज निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएस जाटव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन के बीज प्रदान किए जा रहे हैं. यह बीज लघु और सीमांत किसानों को दिए जा रहे हैं. चार-चार किलो के मिनीकिट के बीज निशुल्क दिए जा रहे हैं जिससे किसान इनका उपयोग कर फसल उत्पादन बढ़ा सकें.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, सरल संयोजन पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं हेतु सरल और सुविधाजनक तरीके से त्वरित नवीन बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं. भोपाल में उपभोक्ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में घर बैठे ही नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. गौरतलब है कि कंपनी द्वारा विगत जुलाई 2023 से शुरू किये गये ऑनलाइन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से अब तक भोपाल शहर में 55 हजार से अधिक नए कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जबकि पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में 03 लाख 36 हजार से अधिक नए कनेक्शन सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रदान किये गए हैं.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बताया है कि कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में तत्काल नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. नये कनेक्शन लेने के लिये उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के पोर्टल अथवा युपे एप पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. आवेदक द्वारा विधिवत ऑनलाइन आवेदन और भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बिजली कंपनी द्वारा सर्वे एवं अन्य औपचारिकताएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर उपभोक्ता के परिसर में नया कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ा, घाट पर लगे तख्त और काफी सामान बहा
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराज के तीर्थ पुरोहित अभिषेक पांडे ने बताया की रातों-रात गंगा का जलस्तर बढ़ा और हम सब के घाट पर लगे तख्त और काफी सामान तेज बहाव में बह गए. शासन और प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. पानी में जल पुलिस भी तैनात कर दिए गए है. इस मौके पर आचार्य श्याम भूषण दीक्षित के साथ आए ब्राह्मणों ने मां गंगा के संगम तट पर मंत्र उपचार के साथ पाठ किया.
-
Posted By: Kisan India
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर, भारी बारिश के बाद बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर आ गई है. स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. SDRF और प्रशासन की टीमें निगरानी में जुटी हैं.
-
Posted By: Kisan India
मनाली-लेह मार्ग बंद: भारी भूस्खलन और बादल फटने से सड़क पर आया मलबा
हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह मार्ग पर पहली स्नो गैलरी के पास भारी भूस्खलन और बादल फटने की वजह से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. इसके चलते यह अहम मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बंद हो गया है. स्नो गैलरी के पास बहने वाला नाला बारिश के बाद उफान पर आ गया, जिससे सड़क पर भारी मलबा फैल गया. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) को मार्ग साफ करने और यातायात बहाल करने के निर्देश दे दिए गए हैं. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
केदारनाथ यात्रा पर रोक, भूस्खलन में फंसे 40 श्रद्धालुओं को SDRF ने किया रेस्क्यू
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग के पास मुनकटिया इलाके में हुए भूस्खलन के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. भारी बारिश के बाद आए मलबे ने रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था. इसी दौरान लौट रहे 40 श्रद्धालु फंस गए थे, जिन्हें SDRF की टीम ने रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रोक दी गई है और मार्ग साफ होने तक इंतज़ार किया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
कर्णप्रयाग में फिर भूस्खलन, घरों में घुसा मलबा-रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में गुरुवार सुबह एक बार फिर भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है. उमटा के पास पहाड़ी से मलबा सीधे हाईवे किनारे बने मकान में जा घुसा. घर में रह रहे लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, भूस्खलन के चलते कर्णप्रयाग हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है. प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इलाके में भारी बारिश के कारण दोबारा भूस्खलन की आशंका भी जताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
कटड़ा में हेलीकॉप्टर सेवा ठप, वैष्णो देवी यात्रियों की बढ़ी परेशानी
कटड़ा और त्रिकुटा पर्वत पर फैले घने कोहरे और बादलों के कारण श्री माता वैष्णो देवी की हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार को पूरी तरह ठप रही. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. इस कारण दिल्ली, पंजाब, यूपी समेत दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को अब पैदल यात्रा करनी पड़ रही है.
-
Posted By: Kisan India
शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, आज बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे पहले जत्थे के श्रद्धालु
श्री अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और आज पहले जत्थे के श्रद्धालु बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे. पहलगाम और बालटाल बेस कैंप से हजारों श्रद्धालु भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए हैं. यह यात्रा पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हो रही है, लेकिन भक्तों का जोश और आस्था देखकर साफ है कि आतंक का डर आस्था को डिगा नहीं सका. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद झंडी दिखाकर इस पवित्र यात्रा की शुरुआत करवाई.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में मानसून सुस्त, टर्फ रेखा राजस्थान पहुंची, दो-तीन दिन बाद फिर बढ़ेगी रफ्तार
हरियाणा में मानसून की टर्फ लाइन खिसक कर अब राजस्थान तक पहुंच गई है, जिससे बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है. हिसार सहित प्रदेश के दक्षिणी जिलों में केवल हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बाकी हिस्सों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं, लेकिन दो से तीन दिन बाद फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे टर्फ लाइन उत्तर की ओर लौटेगी और बारिश की गतिविधियां फिर तेज होंगी.
-
Posted By: Kisan India
म्यांमार में सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप, झटकों से सहमे लोग
म्यांमार में गुरुवार सुबह करीब 6:10 बजे भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. सड़कों पर अफरातफरी का माहौल रहा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़मीन से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे था, जिससे यह झटका उथला और ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे भूकंप आफ्टरशॉक की आशंका भी बढ़ा देते हैं. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
तुइयापानी में आदिवासी परिवार से मारपीट पर बवाल, पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की आश्वासन
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तुइयापानी गांव में एक आदिवासी परिवार के साथ हुई मारपीट के बाद गांव में तनाव फैल गया. गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ और गांव में स्थिति सामान्य हो गई.
-
Posted By: Kisan India
सरस्वती शुगर मिल में पहली बार घुसा बाढ़ का पानी, 50 करोड़ की चीनी खराब
हरियाणा के यमुनानगर में भारी बारिश के बाद एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल में बाढ़ का पानी घुस गया. गोदाम में रखी करीब 2.2 लाख क्विंटल चीनी में से 40% स्टॉक बर्बाद हो गया है, जिससे लगभग 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. मिल प्रशासन के मुताबिक, पास की नाली अतिक्रमण के चलते बंद थी, जिससे पानी मिल के अंदर घुस गया. फिलहाल क्रेन से पानी हटाने का काम जारी है.
-
Posted By: Kisan India
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत
उत्तराखंड में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक ताछला के पास पलट गया. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ट्रक भंडारे का सामान लेकर गोमुख की ओर जा रहा था और उसमें 19 कांवड़ यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार ज्यादा थी और ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.
-
Posted By: Kisan India
पुराने वाहनों पर दिल्ली सरकार की नई पहल, फिटनेस के आधार पर मिल सकती है राहत
दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगे प्रतिबंध को लेकर अब राहत की उम्मीद जगी है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सामने यह मांग रखने का फैसला किया है कि पुराने वाहनों को उनकी फिटनेस के आधार पर चलने की अनुमति दी जाए.
-
Posted By: Kisan India
यमुनोत्री हाईवे चौथे दिन भी बंद, 250 से ज्यादा यात्री सुरक्षित निकाले गए
यमुनोत्री में बादल फटने की घटना के चौथे दिन भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं. सिलाई बैंड के पास भारी मलबा और सड़क बह जाने की वजह से यमुनोत्री हाईवे अब भी वाहनों के लिए बंद है. हालांकि, प्रशासन ने स्यानाचट्टी से जानकीचट्टी के बीच फंसे 254 से ज्यादा यात्रियों को बुधवार को पैदल सुरक्षित बाहर निकाला और बड़कोट भेजा.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में 5 जुलाई से बारिश की संभावना, तीन दिन का अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन असली परीक्षा अब आने वाली है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 5 जुलाई से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो 7 जुलाई तक जारी रहेगा. इस दौरान कई संवेदनशील इलाकों में अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड), भूस्खलन, मडस्लाइड और शूटिंग स्टोन्स जैसी घटनाओं की आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में फिलहाल थमी बारिश, 5 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश पर अब थोड़ी राहत मिली है. शिमला और सोलन में बुधवार को हल्की फुहारें दर्ज की गईं, जबकि बाकी इलाकों में मौसम साफ रहा. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार और शुक्रवार को फिर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 5 जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में मानसून लेगा छोटा ब्रेक, गुरुवार के बाद कुछ दिन नहीं बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में मानसून अब सुस्त पड़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार के बाद कुछ दिनों तक राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ सकती है. आज किसी भी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को हल्की बारिश के बाद तापमान में इज़ाफा हुआ और उमस ने लोगों को परेशान किया. शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ने की उम्मीद है, लेकिन जोरदार बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत में आज भी बारिश का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में मानसून का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए आज फिर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गर्जन के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह सिलसिला अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में मानसून फीका, बादलों की चादर तनी लेकिन बारिश नदारद
दिल्ली-NCR में मानसून की दस्तक के बावजूद लोगों को बारिश का इंतजार अब भी बना हुआ है. बुधवार को सूरज और बादल के बीच लुकाछिपी चलती रही, मगर गर्मी से राहत नहीं मिली. सिर्फ एक-दो इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं. आज यानी गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. उमस बनी रहने की संभावना है. लोधी रोड, पालम और रिज जैसे इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा ही कम दर्ज हुआ है. बारिश के इंतजार में दिल्लीवासी अब भी आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं.