महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया, स्टूडेंट ऐसे चेक करें अपने नंबर

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए फिर से बाजी मारी है.

नोएडा | Updated On: 5 May, 2025 | 02:23 PM

महाराष्ट्र के 12वीं के छात्र लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 5 मई 2025 को कुछ देर पहले हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस साल MSBSHSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की थी.

लड़कियों ने फिर बाजी मारी

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के अनुसार 12वीं में पास होने वाले स्टूडेंट का प्रतिशत 91.88% रहा है. बोर्ड के अनुसार महाराष्ट्र एचएससी 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का कुल पास होने का प्रतिशत 94.58% रहा है. जबकि, लड़कों का उत्तीर्ण परसेंटेज 89.51% दर्ज किया गया है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

20 मई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका

महाराष्ट्र के कोंकण डिवीजन का 96.74 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, जो सभी डिवीजनों में सबसे अधिक है. लातूर डिवीजन 89.46 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे कम पासिंग परसेंटेज रहा है. एचएससी कक्षा 12 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के पास अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए 20 मई तक का समय है.

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के अनुसार छात्र अपना रिजल्ट ऑधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org, और results.digilocker.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट को सीट नंबर, मां का नाम, रोल नंबर समेत अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी. इस प्रक्रिया से स्टूडेंट रिजल्ट देखने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Maharashtra Board HSC 12th Result 2025

Maharashtra Board HSC 12th Result 2025

Published: 5 May, 2025 | 01:50 PM