कौन है ब्राजीलियन मॉडल जिसकी फोटो दिखाकर 22 बार वोट पड़े, राहुल गांधी का चौंकाने वाला खुलासा

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्क्रीन पर वीडियो और तस्वीरें दिखाकर पूरे मामले को सामने रखा और कहा कि हरियाणा में जो हुआ, वही अब बिहार में भी हो सकता है.

नोएडा | Updated On: 5 Nov, 2025 | 02:33 PM

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी मामले में एक युवती की तस्वीर दिखाकर बताया कि उसकी फोटो का इस्तेमाल करके अलग-अलग जगहों पर 22 बार फर्जी वोटिंग की गई है. युवती की तस्वीर ब्राजिलयन मॉडल की बताई जा रही है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोटों की चोरी की गई है. राहुल गांधी H फाइल्स नाम से वोट चोरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में “वोट चोरी” का बड़ा मुद्दा उठाया है और चुनाव आयोग और भाजपा सरकार की मिलीभगत बताई है.

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्क्रीन पर वीडियो और तस्वीरें दिखाकर पूरे मामले को सामने रखा और कहा कि हरियाणा में जो हुआ, वही अब बिहार में भी हो सकता है.

हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा चुनाव के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बयान में व्यवस्था का जिक्र किया था. राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अब ये व्यवस्था क्या है?उन्होंने कहा कि जब नतीजे आए तो कांग्रेस के सभी अनुमान पलट गए. राहुल के मुताबिक, पांच प्रमुख एग्जिट पोल ने दावा किया था कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन नतीजे पूरी तरह विपरीत निकले. उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट्स में छेड़छाड़ हुई और असली वोटिंग के आंकड़ों से बड़ा फर्क पाया गया.

सरस्वती, सीमा के नाम से फर्जी वोटिंग

राहुल गांधी ने एक युवती की तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया कि ये महिला कौन है? उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की राय विधानसभा सीट पर एक ही युवती ने अलग-अलग नामों से 22 वोट डाले. राहुल ने गांधी ने कहा कि वह कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट डालती रही.

ब्राजीलियन मॉडल की निकली तस्वीर

राहुल गांधी ने कहा कि जांच में पाया गया कि जिस फोटो का इस्तेमाल वोटर लिस्ट में हुआ तो वह भारतीय युवती की नहीं, बल्कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया ताकि फर्जी वोट डालकर चुनावी परिणाम बदले जा सकें.

मैथ्यू फरेरो के अकाउंट पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीरें

राहुल गांधी वोटर लिस्ट में जिस ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र कर रहे हैं, उसकी फोटोज फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो (Matheus Ferrero) ने ली थीं. यह तस्वीरें फोटो इस्तेमाल की जाने वाली साइट्स जैसे अंशप्लास (Unsplash) और पिक्सल्स (Pixels) पर मैथ्यूज फरेरो के नाम से बने अकाउंट पर मौजूद हैं. इस युवती ने ब्लू डेनिम जैकेट के एड के लिए फोटोशूट कराया है. इस युवती की तस्वीरें अन्य फोटो और विजुअल्स साइट्स पर भी उपलब्ध हैं.

Published: 5 Nov, 2025 | 02:25 PM

Topics: