अमेरिका ने भारत के आमों को किया ‘रिजेक्ट’, किसानों को 4 करोड़ का नुकसान

नोएडा | Updated On: 21 May, 2025 | 01:24 PM

भारत से अमेरिका भेजे गए आमों को अमेरिकी एजेंसी ने ‘खराब’ बताकर रिजेक्ट कर दिया — वो भी तब, जब सर्टिफिकेट खुद अमेरिका की एजेंसी ने ही मुंबई में जारी किया था. 4 करोड़ रुपये की आम की खेप अब नष्ट कर दी जाएगी. आम की खेती करने वाले किसानों के लिए ये बड़ी आर्थिक मार है. जानिए क्या है पूरी कहानी इस रिपोर्ट में. देखें पूरा वीडियो.

Published: 21 May, 2025 | 01:24 PM