केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत 11 केंद्रीय मंत्रालयों की 36 योजनाओं को जोड़कर किसानों को व्यापक लाभ पहुंचाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय दलहन मिशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह अभियान देश को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा. इससे किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी और दालों की बढ़ती कीमतों पर भी ब्रेक लगेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम उत्पादन में अधिकता से कीमत गिरने की समस्या कम करने के लिए मूल्यवर्धन और प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाएंगी.