मौसम को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उत्तर भारत में अचानक मौसम में बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह के वक्त धुंध लगना शुरू हो गई है. वहीं दोपहर के वक्त तेज धूप और शाम को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास रहेगा. हालांकि दिन में तेज धूप के दर्शन भी हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.