e-NAM Portal: अब सीधे किसानों के खाते में आएंगे फसल बेचने के पैसे

नोएडा | Updated On: 5 May, 2025 | 07:03 PM

जानिए कैसे e-NAM प्लेटफॉर्म और आधार की अनिवार्यता से बदल रही है देश के किसानों की तकदीर! देश के किसानों को सही दाम दिलाने और व्यापार में पारदर्शिता लाने के लिए शुरू की गई योजना e-NAM में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब इस स्कीम के तहत सरकारी सब्सिडी और दूसरे लाभों का फायदा उठाने के लिए आधार देना अनिवार्य कर दिया गया है.

Published: 5 May, 2025 | 06:58 PM

Topics: