बिहार सरकार ने बाढ़, सूखा और प्राकृतिक आपदा के दौरान पशुओं के लिए मुफ्त चारा वितरण योजना शुरू की है. टोकन सिस्टम के जरिए पशुपालकों को बड़े और छोटे पशुओं के लिए तय मात्रा में निशुल्क चारा दिया जाता है. जानिए-कौन ले सकता है लाभ, कितनी मात्रा में मिलता है चारा और कैसे करें रजिस्ट्रेशन.