देशभर में दिवाली का त्योहार जोश के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन मौसम में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. IMD यानी मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट है. दिल्ली-NCR में सुबह हल्की धुंध और दिन में हल्की धूप देखने को मिल सकती है. साथ ही, साउथ इंडिया के तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जानिए अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट इस वीडियो में.