जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है, सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ता है. खेत, फसल और घर बर्बाद हो जाते हैं और किसान बस बेबस नजरों से अपने उजड़ें हुए आसियानें को टकटकी लगाए देखते रहते हैं-देखते रहते हैं उस आंगन को जहां उनके बच्चे कभी खेला करते थे…और चुल्हे पर बनता था खाना, लेकिन अब उस जगह पर पानी के अलावा और कुछ नहीं दिखता है….गांव की उन गलियों से होकर खेतों में जाना जहां वो सालों मेहनत करके अपने परिवार का पेट भरते थे…लेकिन सबकुछ पलभर में प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाता है..किसानों को हो रही इन तमाम मुश्किलों के बीच इस बार जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे और खेतों में पहुंचकर फसल को हाथ में लेकर खुद एक एक चीज का जायजा लिया..