स्ट्रेट ऑफ मलक्का और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिस्टम 27 नवंबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है. 29 नवंबर तक यह तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों में पहुंच जाएगा और 29-30 नवंबर को दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र के तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं.