बारिश से 4 लाख लोग प्रभावित..764 गांव जलमग्न और मवेशी बहे, 3524 हेक्टेयर फसल चौपट

असम, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. भूस्खलन और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. असम में 764 गांव जलमग्न हो चुके हैं.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 2 Jun, 2025 | 02:02 PM

भारी बारिश से असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रिहायशी इलाकों में पानी घुस जाने के कारण इंसान के साथ-साथ मवेशी भी प्रभावित हुए हैं. खास कर फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है और जानवर भी पानी में बह गए हैं. बात अगर असम की करें, तो यहां स्थिति बहुत ही गंभीर बन गई है. 10 बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और 19 से ज्यादा जिलों में कई गांव जलमग्न हो गए हैं जिससे 3.64 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि बाढ़ के पानी से 764 गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, 3524.38 हेक्टेयर में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. एएसडीएमए ने कहा कि प्रशासन 12 जिलों में 155 राहत शिविर और राहत वितरण केंद्र चला रहा है, जो वर्तमान में 10,272 विस्थापित लोगों की देखभाल कर रहे हैं. अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के बाढ़ पीड़ितों के बीच 1,090.08 क्विंटल चावल, 284.63 क्विंटल दाल, 952.76 क्विंटल नमक और 4,726.26 लीटर सरसों का तेल वितरित किया है.

भूस्खलन से 900 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा

वहीं, पूर्वोत्तर के बाकी हिस्सों में भी हल्की से लेकर भारी बारिश जारी है. मणिपुर और मिजोरम में बाढ़ और भूस्खलन से 900 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि उत्तरी सिक्किम में 1,500 पर्यटक फंसे हुए हैं. त्रिपुरा में भी रविवार को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई और 4 जून तक कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

खास कर पूर्वोत्तर भारत में 29 मई की रात से अब तक बारिश, भूस्खलन, बाढ़ और आकाशीय बिजली से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 8 असम से, 7 अरुणाचल प्रदेश से, 4 मिजोरम से और 3 मेघालय से हैं.

सिक्किम के मंगन जिले में रेड अलर्ट जारी

सिक्किम में लगातार भारी बारिश की वजह से रविवार को तीस्ता नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे नदी किनारे बसे गांवों के लिए खतरा बढ़ गया है. भारतीय मौसम विभाग ने सिक्किम के मंगन जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही, ग्यालशिंग, नामची, सोरेंग, गंगटोक और पाकयोंग जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 2 Jun, 2025 | 01:45 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?