IMD की बड़ी चेतावनी: अगले 7 दिन तूफान, बारिश और ठंड का तिहरा असर
आईएमडी के मुताबिक, मलेशिया और मलक्का जलडमरूमध्य के पास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में लगातार तेज वर्षा होने की आशंका है.
Today Weather: भारत में नवंबर का महीना आम तौर पर सर्द हवाओं और बदलते मौसम का संकेत देता है. लेकिन इस बार मौसम सामान्य नहीं है. समुद्र से उठ रही हलचलें, आसमान में बने बादल और उत्तरी भारत में बढ़ती ठंड,इन सबने मिलकर पूरे देश के मौसम को एक अलग ही मोड़ दे दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा चेतावनी बताती है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों को सतर्क रहने की जरूरत है.
दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात
आईएमडी के मुताबिक, मलेशिया और मलक्का जलडमरूमध्य के पास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है और अगले 24 घंटों में दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर अवदाब का रूप ले सकती है. दक्षिणी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में हवाओं की गति तेज हो चुकी है. अनुमान है कि हवाएं 15 से 20 समुद्री मील से बढ़कर 30 समुद्री मील तक पहुंच सकती हैं. अभी समुद्र मध्यम स्थिति में है, लेकिन तूफान बनने के बाद स्थिति गंभीर हो सकती है.
IMD ने 26 से 30 नवंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में लगातार तेज वर्षा होने की आशंका है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 26 से 28 नवंबर के बीच बहुत भारी बारिश हो सकती है, साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और गरज बिजली के साथ तूफान का खतरा है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 29 और 30 नवंबर को बेहद भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश सिर्फ पानी नहीं लाएगी, बल्कि बाढ़, भूस्खलन और समुद्री लहरों के उग्र होने की संभावना भी बढ़ा सकती है.
राजस्थान में बदलेगा मौसम
उत्तर-पश्चिम भारत भी मौसम के बदलाव से अछूता नहीं रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 27 और 28 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है. विशेषकर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि बर्फीली ठंड पहले ही दस्तक दे चुकी है,सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज किया गया है.
दिल्ली में तापमान लुढ़कने की तैयारी
दिल्ली में 26 नवंबर से तापमान में तेज गिरावट देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 8°C तक जा सकता है. सुबह और रात में लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा.
बिहार में कोहरा और ठंड की दोहरी मार
बिहार में पछुआ हवाएं तेज होने से सर्दी में काफी बढ़ोतरी हो गई है. कैमूर में न्यूनतम तापमान 9.9°C दर्ज किया गया. सीमांचल सहित 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी है, जहां विजिबिलिटी 500 मीटर तक घट सकती है. अगले 72 घंटों में तापमान और गिरने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी शीतलहर
यूपी में भी तापमान 2°C तक नीचे जा सकता है. सुबह के समय शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा और ग्रामीण इलाकों में 15–20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में तेजी से गिर रहा तापमान
उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी और नैनीताल जैसे जिलों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. सुबह-शाम लोगों ने भारी ठंड महसूस करनी शुरू कर दी है और इस बार पहाड़ी इलाकों में जल्दी बर्फबारी होने की उम्मीद है. थोड़ी ऊंचाई वाले गांवों में भी हवा में बर्फीली ठिठुरन महसूस की जा रही है.