तमिलनाडु–पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली समेत कई राज्यों में गिरेगा तापमान

तूफान के चलते तापमान में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. मध्य भारत में उल्टा प्रभाव देखने को मिलेगा, जहां दो दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

नई दिल्ली | Published: 1 Dec, 2025 | 07:27 AM

Today Weather: श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ अब भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. समुद्र से उठी तेज हवाएं, ऊंची लहरें और लगातार हो रही बारिश दक्षिण भारतीय तटों के लिए खतरे का संकेत बन चुकी हैं. तमिलनाडु और पुडुचेरी में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. आसमान काला पड़ रहा है, हवाओं में नमी बढ़ रही है और समुद्र में हलचल तेज हो गई है. भारतीय मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं इस तूफान का असर धीरे-धीरे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक महसूस होने लगा है.

श्रीलंका में इस तूफान की वजह से 190 से अधिक लोगों की जान चली गई, हजारों घर प्रभावित हुए और कई इलाकों में जनजीवन ठप पड़ गया. भारत सरकार ने मानवीय सहायता के रूप में ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू कर दिया है, जिसके तहत राहत सामग्री और बचाव दल श्रीलंका भेजे गए हैं.

दक्षिण भारत में बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव

बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में बना तूफान ‘दितवाह’ अब तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 1 से 4 दिसंबर तक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. 2 से 4 दिसंबर के बीच केरल और माहे में भी तेज बारिश के आसार हैं.

तूफान के चलते तापमान में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. मध्य भारत में उल्टा प्रभाव देखने को मिलेगा, जहां दो दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात और महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में तापमान 2-3 डिग्री तक नीचे जा सकता है. उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान तीन दिनों में 3-4 डिग्री तक गिरने की संभावना है.

दिल्ली: सर्द हवा और बढ़ती ठिठुरन

दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. 1 दिसंबर से पूरे दिन 20–25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे सुबह और देर शाम ठिठुरन और बढ़ेगी. शीत लहर की शुरुआत लोगों को आने वाले दिनों की तेज सर्दियों का एहसास कराने लगी है.

उत्तर प्रदेश: शीतलहर का कहर शुरू

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है. कानपुर, इटावा, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी और मुजफ्फरनगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे फिसलने की संभावना है. तेज पछुआ हवाओं के कारण सोमवार से ठंड अचानक बढ़ने लगेगी.

हिमाचल और उत्तराखंड: पहाड़ों में सर्दी हुई तीखी

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. 1 दिसंबर को बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा छाने के आसार हैं. वहीं उत्तराखंड में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. नैनीताल, मसूरी, चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह-सुबह तेज ठंडी हवा चल रही है. 4 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पूरे प्रदेश में नवंबर महीना लगभग सूखा रहा. सामान्य 6.4 मिमी की तुलना में मात्र 0.1 मिमी बारिश हुई.

बिहार: दिसंबर की शुरुआत होगी ठंडी

बिहार में भी तापमान गिरने लगा है. न्यूनतम पारा 13 डिग्री से घटकर 11–12 डिग्री तक रहेगा. सीमांचल और मिथिलांचल के जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. पटना में भी 1 दिसंबर से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है.

तमिलनाडु में दितवाह का कहर जारी

तमिलनाडु में कई इलाकों में भारी बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है. अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. रामनाथपुरम, नागपट्टिनम और रामेश्वरम में बारिश के चलते निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. तूफान की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटा है और इसका केंद्र अभी भी तट से 100–180 किलोमीटर की दूरी पर है. राज्य सरकार और NDRF टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

Topics: