IMD ने जारी किया अलर्ट.. फिर से इन राज्यों में चलेगी भीषण लू, कहीं पर बारिश भी

भारत मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में 10 से 15 मई तक लू चलने की संभावना है, जबकि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तेज बारिश और आंधी के आसार हैं.

नोएडा | Updated On: 10 May, 2025 | 07:13 AM

Heatwave: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में कहा है कि शनिवार से पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में हीटवेव (लू) की एक नई लहर शुरू होने वाली है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले चार से पांच दिनों तक जबरदस्त बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक और आंधी चलने की संभावना है. IMD के अनुसार, बिहार और ओडिशा में 11 से 14 मई तक गर्म हवाएं चल सकती हैं. जबकि, झारखंड में 12 से 14 मई के बीच लू की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 और 15 मई को लू चल सकती है.

IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 और 12 मई को लू चल सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल में 10 से 14 मई के बीच लू के हालात रहेंगे. इसके विपरीत, मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों में 11 से 13 मई तक भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा था कि मई में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ सकती है. लेकिन बीच-बीच में आने वाली आंधी-तूफान और बारिश से हीटवेव की तीव्रता पिछले साल की तुलना में कम रह सकती है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

गर्मी बढ़ने के बावजूद IMD का अनुमान है कि इस महीने देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है. साथ ही आईएमडी ने कहा कि इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. 11 मई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट वर्षा हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी.

इन राज्यों में इतने दिन चली लू

इस साल अप्रैल में भारत में 72 हीटवेव वाले दिन दर्ज किए गए. अकेले राजस्थान और गुजरात में ही 6 से 11 दिन हीटवेव रही, जबकि आमतौर पर यहां सिर्फ 2 से 3 दिन ही होती है. पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 4 से 6 दिन तक तेज गर्मी रही. महाराष्ट्र और इसके आसपास के उत्तरी प्रायद्वीपीय इलाकों में हालात थोड़े बेहतर रहे, जहां सिर्फ 1 से 3 दिन हीटवेव की स्थिति रही.

 

Published: 10 May, 2025 | 07:07 AM