गाय-भैंस को मोटा करने के रामबाण नुस्खे, दूध भी बढ़ेगा और सेहत भी

सिर्फ अच्छा चारा ही काफी नहीं है, पशु की सफाई और रहन-सहन की व्यवस्था भी तगड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाती है. साफ-सुथरी जगह, समय पर पानी और खुली हवा में रखने से उनका स्वास्थ्य और भूख दोनों अच्छी बनी रहती हैं.

नई दिल्ली | Published: 15 May, 2025 | 03:09 PM

गाय और भैंस किसान की असली पूंजी होती हैं. एक स्वस्थ और ताकतवर पशु न सिर्फ ज्यादा दूध देता है, बल्कि बीमारियों से भी कम परेशान होता है. वहीं, कमजोर और दुबला-पतला पशु जल्दी बीमार पड़ता है और उसका दूध उत्पादन भी बहुत कम होता है. यही वजह है कि हर पशुपालक चाहता है कि उसकी गाय या भैंस मजबूत और सेहतमंद दिखे.

अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि “कैसे मोटा करूं अपनी गाय या भैंस को?”, तो हम आपको बताएंगे कुछ देसी, आसान और असरदार उपाय, जिनसे आपके पशु सेहतमंद बन सकते हैं.

बाईपास फैट से बढ़ेगी ताकत

बाईपास फैट एक तरह का पोषक आहार है जो गाय और भैंस को तगड़ा बनाने में बेहद कारगर है. ये फैट आपको पशु आहार बेचने वाली दुकानों में आसानी से मिल जाएगा. इसे रोस्ट करके रोजाना पशु को देना चाहिए. शुरुआत में आप इसे रोज 100 ग्राम दें और धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाकर 600 ग्राम तक ले जाएं. इससे न सिर्फ पशु का वजन बढ़ेगा, बल्कि उसकी रोगों से लड़ने की ताकत (इम्युनिटी) भी अच्छी होगी.

बिनौला भी है फायदेमंद

हरियाणा जैसे राज्यों में किसान अपनी गाय-भैंस को बिनौला (कपास का बीज) खिलाते हैं, जिससे उनके पशु मोटे और चमकदार दिखते हैं. आप भी यह तरीका अपना सकते हैं, लेकिन ध्यान रखेंकभी भी कच्चा बिनौला न दें. इसे अच्छे से रोस्ट या पकाकर ही खिलाएं. सही मात्रा में और सही तरीके से दिया गया बिनौला, कुछ ही हफ्तों में असर दिखाता है.

सोयाबीन से मिलेगा प्रोटीन का पावर

अगर आपके पास बाई फैट या बिनौला नहीं है, तो आप सोयाबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक सस्ता और प्रोटीन से भरपूर विकल्प है. रोजाना 100 ग्राम रोस्टेड सोयाबीन से शुरुआत करें और धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ाएं. इससे पशु की मांसपेशियां मजबूत होंगी और वह मोटा दिखने लगेगा.

सरसों का तेल और दाना

गाय और भैंस को ताकतवर बनाने का एक देसी और पुराना नुस्खा है सरसों का तेल मिलाकर दाना और खल देना. रोजाना सुबह और शाम पशु को थोड़े सरसों के तेल के साथ खल या दाना खिलाएं. यह उपाय पशु के शरीर को तेजी से भरता है और उनके वजन में अच्छा इजाफा होता है.

साफ-सफाई और प्यार भी है जरूरी

सिर्फ अच्छा चारा ही काफी नहीं है, पशु की सफाई और रहन-सहन की व्यवस्था भी तगड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाती है. साफ-सुथरी जगह, समय पर पानी और खुली हवा में रखने से उनका स्वास्थ्य और भूख दोनों अच्छी बनी रहती हैं.