हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है. उसने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ (MFMB) पोर्टल पर खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. कृषि विभाग की योजनाओं और फसल बीमा का लाभ पाने के लिए MFMB पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. डिप्टी कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने कहा है कि पहले अंतिम तारीख 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों का रजिस्ट्रेशन MFMB पोर्टल पर किया जा रहा है. जिन किसानों ने धान समेत खरीफ की फसलें बोई हैं, उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. डीसी ने यह भी साफ किया कि फसल बिक्री के समय सरकार केवल उन्हीं किसानों से फसल खरीदेगी, जिन्होंने MFMB पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो
डिप्टी कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस स्थिति में जरूरी है कि जिले के सभी किसान अपनी बोई गई खरीफ फसलों की जानकारी ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर जरूर दर्ज करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके. साथ ही किसानों को सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर फसल बेचने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि किसान द्वारा पोर्टल पर दर्ज की गई फसल की फिजिकल जांच भी की जाएगी, यानी जो जानकारी दी गई है, उसकी मौके पर जाकर पुष्टि की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन के दूसरे फायदों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास सभी किसानों का डेटा होगा, तो उन्हें अनाज मंडी बुलाना आसान हो जाएगा. पार्थ गुप्ता ने कहा कि किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बताया जाएगा कि उन्हें किस दिन और किस समय अपनी फसल मंडी में लानी है.
जानकारी के लिए किसान इस नंबर पर करें कॉल
यमुनानगर के उप कृषि निदेशक आदित्य प्रताप डाबास ने कहा कि फसल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान के पास परिवार पहचान पत्र (Family ID) होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो वे टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं. डाबास ने कहा कि फसल का रजिस्ट्रेशन ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ (MFMB) पोर्टल पर किया जा रहा है. किसान खुद पोर्टल पर जाकर या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से भी अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.