12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कई जिलों में 5 नवंबर तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से फसलें खराब हो रही हैं और खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है. खासकर विदर्भ और मराठवाड़ा में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
Today Weather: देश के कई हिस्सों में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मॉनसून भले ही आधिकारिक रूप से खत्म हो गया हो, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने देश के 12 राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. कहीं बादल गरज रहे हैं, तो कहीं तापमान में गिरावट से ठंड ने दस्तक दे दी है.
दक्षिण और पश्चिम भारत में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कई जिलों में 5 नवंबर तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से फसलें खराब हो रही हैं और खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है. खासकर विदर्भ और मराठवाड़ा में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह बारिश जारी है. अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की भी संभावना है.
उत्तर भारत में बदलता मौसम, ठंड की दस्तक
उत्तर भारत में मौसम अब धीरे-धीरे ठंड की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छाने लगा है. आसमान में आंशिक बादल बने रहेंगे और दिन के समय धूप खिली रह सकती है. हालांकि, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. आने वाले दिनों में AQI कई इलाकों में 300 के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में भी दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ गया है. रात में हल्की ठंड और सुबह की ओस ने मौसम को सुहाना बना दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 9 नवंबर के बाद रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.
उत्तराखंड में बर्फबारी और शीतलहर का असर
पहाड़ों पर ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
5 नवंबर को राज्य के पर्वतीय इलाकों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फ गिर सकती है, जिससे तापमान में तेज गिरावट होगी. इसके बाद 6 से 8 नवंबर के बीच मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाएं सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ाएंगी.
बिहार में बढ़ी ठंडक, सुबह-शाम छाया कोहरा
बिहार में अब सर्दी का एहसास धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. पूर्णिया, गया और उत्तर बिहार के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है. दृश्यता कई इलाकों में 400 मीटर तक पहुंच गई है. लोग अब हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं, हालांकि दिन में हल्की धूप मौसम को सुहाना बना रही है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में फिलहाल 15 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मधुबनी में सबसे अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
धीरे-धीरे दस्तक दे रही है सर्दी
देश के ज्यादातर हिस्सों में अब सर्दी की आहट साफ महसूस होने लगी है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे ने नवंबर की ठंडक बढ़ा दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस महीने अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी, लेकिन आने वाले हफ्तों में ठंड का असर धीरे-धीरे तेज होगा.