राजस्थान, यूपी और पंजाब में गर्म हवाओं ने दी दस्तक, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?

23 अप्रैल को तापमान और भी अधिक बढ़ने की संभावना है, जो 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 22 Apr, 2025 | 07:05 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम को लेकर एक अहम चेतावनी और पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बारिश, लू, तापमान में बदलाव और तेज हवाओं जैसी स्थितियों की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं पूरे देश में अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश का दौर

पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. खासकर असम और मेघालय में 22 से 26 अप्रैल तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में भी 22 से 26 अप्रैल तक भारी बारिश की आशंका है, जबकि 23 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश तेज हो सकती है.

दक्षिण भारत के राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ तटीय हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में हल्की बारिश और ओलावृष्टि

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में मौसम प्रभावित होगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 अप्रैल को गरज, बिजली और 40-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.

कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी

उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले छह दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, मध्य भारत और गुजरात में अगले तीन दिनों तक तापमान थोड़ा बढ़ेगा और फिर उसमें स्थिरता आ सकती है. पूर्वी भारत में अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे वहां के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

देश के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा, लेकिन वातावरण गर्म बना रहेगा.

लू, गर्म रातें और उमस भरे मौसम की चेतावनी

भारत के कई राज्यों में लू और गर्म रातों का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में 22 से 26 अप्रैल तक अलग-अलग इलाकों में लू चल सकती है.

बिहार के कुछ हिस्सों में 23 से 26 अप्रैल तक गर्म रातों का प्रभाव महसूस किया जा सकता है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, मराठवाड़ा में उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रह सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 22 और 23 अप्रैल को मौसम गर्म और सूखा रहने वाला है. 22 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा, दिन में हल्की हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हवा की दिशा सुबह पश्चिम की ओर रहेगी, जबकि दोपहर में यह उत्तर-पश्चिम की ओर बदल सकती है.

23 अप्रैल को तापमान और भी अधिक बढ़ने की संभावना है, जो 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दोपहर में हवाएं थोड़ी तेज चलेंगी, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम साफ रहेगा और उमस का असर नहीं दिखेगा, लेकिन लू के हल्के असर से सतर्क रहने की जरूरत होगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 22 Apr, 2025 | 06:56 AM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?