सितंबर में कैसी रहेगी मॉनसून की चाल, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

नोएडा | Published: 4 Sep, 2025 | 10:47 AM

मॉनसून पिछले दो महीनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में जनसैलाब लाया है. अगस्त में रिकॉर्ड बारिश हुई है, खासकर 15 अगस्त से 31 अगस्त तक रिकॉर्ड स्तर पर मॉनसून की बारिश हुई है. उत्तर भारत में जल प्रलय सी आई है. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि मॉनसून क्या सितंबर में भी ऐसे ही कहर बरपाता रहेगा. आखिर कब विदाई लेगा मॉनसून. देखें पूरा वीडियो.