IMD ने यूपी सहित इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, भीषण कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए बहुत घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके बाद के तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

नोएडा | Published: 21 Dec, 2025 | 07:28 AM

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.  बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक घना कोहरा और भीषण सर्दी का असर रहेगा. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटों में बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जिलों में दृश्यता काफी कम हो गई. आगरा एयरपोर्ट, प्रयागराज, कानपुर एयरपोर्ट, बरेली, झांसी और कई अन्य जगहों पर बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जिलों में 22 दिसंबर तक देर रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा  बना रह सकता है. वहीं, कुछ इलाकों में 24 दिसंबर तक भयंकर शीतलहर चल सकती है. IMD के अनुसार, जब तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाए और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री कम रहे तो उसे शीतलहर कहा जाता है, जबकि 6.5 डिग्री से ज्यादा गिरावट होने पर गंभीर शीतलहर माना जाता है.

इन जिलों में भीषण सर्दी पड़ेगी

मौसम विभाग ने कहा कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, इटावा, मैनपुरी, अलीगढ़ और मथुरा समेत कई जिले शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं. लोगों को खासकर सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अधिकारियों से भी सतर्क रहने को कहा गया है, क्योंकि कम दृश्यता के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित  हो सकता है. मौसम विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी अपडेट जारी करेगा.

घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए बहुत घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके बाद के तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें मौसम अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है. IMD के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो जिलों में लागू है. इन इलाकों में सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो सकती है और 22 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

येलो अलर्ट 23 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि 21 दिसंबर को 13 जिलों, 22 दिसंबर को 10 जिलों और 23 दिसंबर को 8 जिलों में कोहरे का असर दिख सकता है. रविवार को गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में सुबह के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रह सकती है.

बिहार में रहेगा घना कोहरा

वहीं, बिहार में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालात को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर तक भीषण शीतलहर  बनी रह सकती है. वहीं, पटना में खराब मौसम के चलते एयर इंडिया की पटना-दिल्ली की एक जोड़ी उड़ान रद्द कर दी गई, जबकि 16 जोड़ी उड़ानों में देरी हुई.

 

Topics: