दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में बढ़ी ठंड.. जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम
मानसून भले ही देशभर से औपचारिक रूप से विदा हो चुका है, लेकिन नवंबर के दूसरे हिस्से में मौसम फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है. दक्षिण भारत में जहां लो-प्रेशर सिस्टम के कारण लगातार भारी बारिश लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहा है.
Today Weather: भले ही मानसून कई हफ्ते पहले ही देश से विदा हो चुका है, लेकिन नवंबर के अंत में भी मौसम का मिजाज लगातार करवट ले रहा है. दक्षिण भारत में जहां बारिश फिर से रौद्र रूप दिखा रही है, वहीं उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने लोगों के दिन का तापमान गिरा दिया है. 20 नवंबर को मौसम फिर बड़े बदलाव के साथ सामने आ रहा है, जिसमें कहीं रुक-रुककर बारिश, कहीं घना कोहरा और कहीं बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
तमिलनाडु और चेन्नई में भारी बारिश से बढ़ी दिक्कतें
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण तमिलनाडु में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, तिरुवनमियूर, मायलापुर, अड्यार और चेन्नई के अन्य तटीय इलाकों में बारिश लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. चेन्नई में मंगलवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे ट्रैफिक धीमा हो गया है और कई जगह पानी भरने लगा है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में अगले 24 घंटों तक तेज बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.
तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, खासकर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि हवा की रफ्तार बढ़ सकती है और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि जरूरत पड़ने पर राहत कार्य शुरू किए जा सकें.
केरल और आंध्र प्रदेश में भी बारिश बनी परेशानी
लो-प्रेशर सिस्टम का असर केवल तमिलनाडु तक सीमित नहीं है. केरल और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भी बारिश का दौर जारी है. कई स्थानों पर जलभराव की समस्या ने लोगों के लिए आवागमन मुश्किल कर दिया है. स्कूलों और दफ्तरों के समय में भी देरी हो रही है. कई इलाकों में बारिश का अंदेशा अभी भी बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोग सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
दिल्ली में तेजी से गिरा तापमान, सुबह ठिठुरन बढ़ी
राजधानी दिल्ली में 20 नवंबर की सुबह ठंडी हवा का असर साफ महसूस किया जाएगा. हवा की तेज रफ्तार के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है.
सुबह के समय हल्का कोहरा भी छा सकता है, जिससे दृश्यता घटने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इसे शुरुआती सर्दी के संकेत के रूप में देखा जा सकता है, और आने वाले दिनों में ठंड और तेजी से बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश में कोहरा और ठंडी हवाएं करेंगी परेशान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह की हवाएं मौसम को और ठंडा कर देंगी. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और बाराबंकी जैसे शहरों में ठंडी हवा चलने से लोगों को सुबह घर से निकलना मुश्किल लग रहा है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 20 से 22 नवंबर तक सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई है, जो सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है.
इटावा में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से काफी नीचे है. इससे संकेत मिलता है कि यूपी में सर्दी अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है.
बिहार में भी तापमान में तेजी से गिरावट
बिहार में 20 नवंबर की सुबह ठंडी हवा चलेगी जिससे कई जिलों में तापमान काफी गिर सकता है. अधिकतम तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सीमांचल के जिलों—पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज—में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
पर्वतीय राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. उत्तराखंड में जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है, वहीं हिमाचल के शिमला और मनाली में बर्फबारी की पूरी संभावना है. शिमला का तापमान 5 डिग्री और मनाली का न्यूनतम –9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर शुरू
दोनों राज्यों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. जयपुर, उदयपुर और रिंगस जैसे स्थानों पर सुबह की हवा मौसम को और ठंडा कर देगी. मध्य प्रदेश में रात के तापमान में लगातार गिरावट लोगों के लिए दिक्कत बढ़ा सकती है.