डेयरी प्रॉसेसिंग का विस्तार करने के साथ ही पाम ऑयल किसानों की मदद के लिए एग्री सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज एग्रोवेट ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार किया है. इसके तहत गोदरेज एग्रोवेट आंध्र प्रदेश में 70 करोड़ रुपये के निवेश कर किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए 5 नए समाधान केंद्र बनाएगी. जबकि, 3 चरणों में डेयरी प्रॉसेसिंग के काम को विस्तार देगी. इस कदम से राज्य के 40 लाख किसानों को लाभ पहुंचने का दावा किया गया है.
भारत के सबसे बड़े कृषि खाद्य व्यवसायों में से एक गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (गोदरेज एग्रोवेट) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी अपने डेयरी व्यवसाय में डेयरी प्रॉसेसिंग और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट कैपेसिटी को बढ़ाएगी. इसके अलावा पाम ऑयल किसानों के लिए वन स्टॉप समाधान केंद्र. नए समाधान केंद्र स्थापित करने के लिए 70 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कृषि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूत करना हमारे किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसी भावना के अनुरूप हमें एक मज़बूत और विश्वसनीय साझेदार गोदरेज एग्रोवेट के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है. मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी न केवल हमारे कृषि इकोसिस्टम को मज़बूत करने में मदद करेगी, बल्कि आर्थिक विकास को गति देते हुए व्यापक समुदाय के लिए स्थायी आजीविका देगी.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
किसानों को मजबूत बनाते हुए हम प्रॉसेसिंग क्षमताएं बढ़ाएंगे
गोदरेज एग्रोवेट के सीईओ और एमडी सुनील कटारिया ने कहा कि हम आंध्र प्रदेश सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने एक ऐसे इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया है जो व्यवसायों का समर्थन करता है और समुदायों का उत्थान करता है. यह समझौता किसानों को मजबूत बनाते हुए अपनी कृषि खाद्य प्रसंस्करण क्षमताओं को मज़बूत करने के हमारे इरादे का प्रमाण है. खाद्य प्रसंस्करण में इनोवेशन की एक मज़बूत विरासत के साथ हमारा मिशन भारत के न्यूट्रीशन सिनैरियो को आगे बढ़ाना और कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देना है.
3 चरण में डेयरी प्रॉसेसिंग और 5 समाधान केंद्र बनेंगे
गोदरेज एग्रोवेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी क्रीमलाइन डेयरी प्रोडक्ट लिमिटेड गोदरेज जर्सी ब्रांड नाम से उत्पाद बेचती है. यह तीन चरणों में अपनी डेयरी प्रॉसेसिंग और वैल्यू एडेड उत्पादों की क्षमता का विस्तार करेगी. कंपनी का ऑयल पाम व्यवसाय भारत में सबसे बड़ा ऑयल पाम प्रॉसेसिंग है और फसल के पूरे जीवनचक्र के दौरान किसानों के साथ सीधे काम करता है. कंपनी 5 नए समाधान केंद्र स्थापित करेगा. समाधान एक वन स्टॉप समाधान केंद्र है जो ऑयल पाम किसानों को जानकारी, उपकरण, सर्विस और समाधानों उपलब्ध कराएगा.
हम आंध्र प्रदेश की विकास गाथा में योगदान देने के लिए तत्पर
गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के कॉर्पोरेट मामलों के समूह अध्यक्ष राकेश स्वामी ने कहा कि आंध्र प्रदेश गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य रहा है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों में हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम आंध्र प्रदेश की विकास गाथा में योगदान देने के लिए तत्पर हैं और उपभोक्ता, रियल एस्टेट और वित्त व्यवसाय में भी अपने समूह का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.