1 अक्टूबर से MSP पर होगी कपास की खरीद, अब 7 दिन पहले स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे किसान

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि MSP पर कपास की खरीद पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल होगी. ‘कपास-किसान’ ऐप से रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग संभव होगी.

नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 10:53 PM

कपास की खेती करने वाले किसानों के लिए राहतभरी खबर है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कपास किसानों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत बिना किसी रुकावट के कपास की खरीद समय पर की जाएगी. खास बात यह है कि कपास खरीद के दौरान पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और किसान-हितैषी होगी. इससे किसानों को उनकी उपज की बेहतर कीमत मिल पाएगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन 2025-26  के लिए कपास खरीद की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने एमएसपी पर कपास खरीद की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार से ‘कपास-किसान’ नामक नया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है, जिससे देशभर के किसान आधार-आधारित सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. साथ ही, किसान 7 दिन पहले स्लॉट बुकिंग भी कर सकेंगे, ताकि उन्हें मंडियों में अनावश्यक इंतजार न करना पड़े.

डिजिटल और पारदर्शी 550 सेंटर बनाए गए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म खरीद प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और तेज बनाएगा. इसके जरिए किसानों को आधार से लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा, जो नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के जरिए होगा. पिछले साल शुरू की गई SMS अलर्ट सेवा भी इस साल जारी रहेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कपास किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले और देशभर में एक डिजिटल और आधुनिक कपास खरीद प्रणाली को बढ़ावा दिया जा सके. साथ ही इस बार खरीदी के लिए डिजिटल और पारदर्शी 550 सेंटर बनाए गए हैं.

कम से कम एक प्रोसेसिंग फैक्ट्री मौजूद हो

मंगलवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रालय और कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के तहत अब कपास की खरीद से लेकर स्टॉक की बिक्री तक की पूरी प्रक्रिया फेसलेस और पेपरलेस हो गई है. इससे किसानों और अन्य हितधारकों का MSP प्रणाली पर विश्वास और मजबूत हुआ है. पहली बार, कपास खरीद केंद्रों की स्थापना के लिए एक समान नियम तय किए गए हैं. इसमें ध्यान रखा गया है कि उस क्षेत्र में कपास की खेती हो, APMC मंडी चालू हो और कम से कम एक प्रोसेसिंग फैक्ट्री मौजूद हो. कपड़ा मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस साल रिकॉर्ड 550 खरीद केंद्र देश के प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में बनाए गए हैं.

मध्य भारत में 15 अक्टूबर से शुरू होगी खरीदी

उत्तर भारत में 1 अक्टूबर से, मध्य भारत में 15 अक्टूबर से और दक्षिण भारत में 21 अक्टूबर 2025 से MSP पर कपास की खरीद शुरू होगी. स्थानीय स्तर पर किसानों की मदद के लिए हर APMC मंडी में लोकल मॉनिटरिंग कमेटी (LMC) बनाई जाएगी, जो शिकायतों का तुरंत समाधान करेगा. इसके साथ ही, राज्यों में राज्य स्तरीय हेल्पलाइन और एक केंद्रीय CCI हेल्पलाइन भी पूरे खरीद सीजन के दौरान सक्रिय रहेंगी. कपास सीजन शुरू होने से पहले पर्याप्त स्टाफ, लॉजिस्टिक सपोर्ट और जरूरी ढांचा पूरी तरह तैयार रहेगा.

 

 

Published: 3 Sep, 2025 | 10:47 PM