KAPAS Kisan: एक क्लिक में महंगे दाम पर बिकेगी कपास की उपज, किसानों के लिए ऐप लॉन्च

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐप के जरिए किसानों को अपनी उपज बिक्री करना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए किसान अपना पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान की स्थिति का पता लगा सकेंगे.

नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 03:04 PM

कपास किसानों को अपनी उपज बिक्री के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए किसान क्लिक करके अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे. इसके साथ ही किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी तेजी से सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के जरिए किया जाएगा. बता दें कि अक्तूबर से भारतीय कपास निगम कपास की खरीद शुरू करता है, लेकिन इस बार सितंबर से ही खरीद प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

एप के जरिए किसान एमएसपी पर बेच सकते उपज

केंद्र सरकार ने कपास किसानों को बड़ी राहत देते हुए कपास बिक्री के लिए ऐप्लीकेशन लॉन्च किया है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किसानों से निर्बाध खरीद के लिए कपास किसान ऐप का शुभारंभ किया है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से कपास की बिना रोकटोक निर्बाध रूप से खरीद करने के लिए कपास किसान ऐप शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि कपास किसान ऐप के जरिए किसानों को अपनी उपज बिक्री करना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए किसान अपना पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान की स्थिति का पता लगा सकेंगे. इससे कपास की खरीद प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और तेजी आएगी.

बिक्री आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम

केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि यह मोबाइल ऐप कपास उत्पादकों के लिए कपास की बिक्री को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने आगे बताया कि इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता किसान कई भारतीय भाषाओं में जानकारी पास सकते हैं.

KAPAS Kisan App

कपास किसान एप्लीकेशन.

उन्होंने यह भी कहा कि किसान कपास ऐप यह पक्का करेगी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से खरीद हो. इसके जरिए कपास किसानों को किसी भी संकटग्रस्त बिक्री से बचाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए कागजी कार्रवाई को कम होगी और खरीद केंद्रों पर समय की बचत होगी.

मंडियों में कब से शुरू होगी कपास की सरकारी खरीद

भारतीय कपास निगम (CCI) ने कपास खरीद प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू कर दी है और किसानों से पंजीकरण करने की अपील की है. सीसीआई के अनुसार किसान 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है. किसान कपास बिक्री के लिए कपास किसान मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, मंडियों में 1 अक्तूबर से कपास की खरीद किसानों से शुरू कर दी जाएगी.

कपास किसान एप पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

किसानों की सुविधा के लिए लॉन्च किए गए कपास किसान ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए खेती के दस्तावेज, कपास फसल का रिकॉर्ड, आधार कार्ड और फोटो अपलोड करनी होगी. इसके साथ ही दर्ज मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा और उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी.

Published: 3 Sep, 2025 | 02:23 PM