मॉनसून की विदाई के बाद दिल्ली-यूपी में बदला मौसम, जानिए किन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव पूर्वी भारत में 2 से 5 अक्टूबर तक भारी बारिश करा सकता है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसकी तीव्रता 6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा होगी.

नई दिल्ली | Updated On: 2 Oct, 2025 | 07:39 AM

Today Weather: भारत में मॉनसून की वापसी के साथ ही मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है. सितंबर के अंत तक जहां कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया, वहीं अब अक्टूबर की शुरुआत बारिश, तेज हवाओं और पहाड़ों में बर्फबारी का संदेश लेकर आई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव पूर्वी भारत में 2 से 5 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा करा सकता है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसकी तीव्रता 6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा होगी. आइए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर: गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों लगातार उमस और पसीने ने लोगों को बेहाल कर रखा था. हालांकि 30 सितंबर को हुई हल्की बारिश से मौसम में थोड़ा बदलाव आया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 और 3 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में कुछ गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिलेगी.

उत्तर प्रदेश: कई जिलों में झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 2 से 5 अक्टूबर तक राज्य में लगातार बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान का खतरा बना रहेगा.

बिहार: भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में अभी भी उमस भरी गर्मी बनी हुई है, लेकिन 3 से 5 अक्टूबर के बीच हालात बदल सकते हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होगी. इससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे जिलों में बारिश की संभावना ज्यादा है.

झारखंड और ओडिशा: बंगाल की खाड़ी का असर

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का सीधा असर झारखंड और ओडिशा पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर को ओडिशा के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में भी 2 से 4 अक्टूबर के बीच तेज बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड: भूस्खलन और ओलावृष्टि का खतरा

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखाई देगा. 5 से 7 अक्टूबर के बीच यहां भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. खासतौर पर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाएगा. यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले मौसम का हाल जानना जरूरी है.

जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी के साथ ठंड की दस्तक

जम्मू-कश्मीर में 4 से 7 अक्टूबर के बीच मौसम में बड़ा बदलाव होगा. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं. 6 अक्टूबर को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. इससे घाटी में ठंड का असर बढ़ने लगेगा.

हिमाचल प्रदेश: 4 अक्टूबर से बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम साफ है और कई शहरों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. लेकिन 4 अक्टूबर से यहां एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाना शुरू करेगा. 5 और 6 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि 7 अक्टूबर को कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. इससे पहाड़ों में अचानक बर्फबारी भी हो सकती है.

Published: 2 Oct, 2025 | 07:22 AM

Topics: