ठंड से कांपा उत्तर भारत… दिल्ली से कश्मीर तक पारा लुढ़का, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर का असर बना रहेगा.

नई दिल्ली | Published: 16 Jan, 2026 | 07:05 AM

Today Weather: उत्तर भारत में सर्दी इस समय अपने चरम पर है. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड और बढ़ सकती है. आइए जानते हैं राज्यवार तापमान के साथ मौसम का पूरा हाल.

दिल्ली-NCR: दो डिग्री के करीब पहुंचा पारा

दिल्ली-NCR इस मौसम की सबसे भीषण ठंड झेल रहा है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम इलाके में पारा 2.3 डिग्री तक गिर गया, जो बीते करीब 20 वर्षों में सबसे कम है. अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास बना हुआ है. सुबह घना कोहरा और रात में तेज सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं. 18–19 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और तेज हो सकती है.

उत्तर प्रदेश: शीतलहर के साथ बारिश का असर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने फिर जोर पकड़ लिया है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मेरठ, आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में रात का पारा 6 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने 19 और 20 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है, जिससे तापमान में 2–3 डिग्री और गिरावट आ सकती है.

उत्तराखंड: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में कंपकंपी

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में ठंड का असर और गहरा है. चमोली और उत्तरकाशी जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है. निचले इलाकों की बात करें तो देहरादून में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं.

जम्मू-कश्मीर: चिल्ला-ए-कलां का प्रचंड असर

कश्मीर घाटी इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौर से गुजर रही है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में पारा माइनस 8 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है. डल झील के कई हिस्से जम चुके हैं. 16 जनवरी के बाद बर्फबारी के आसार हैं.

पंजाब और हरियाणा: हिमांक के करीब पहुंचा तापमान

पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में तापमान हिमांक बिंदु के आसपास बना हुआ है. हिसार में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे क्षेत्र में सबसे कम रहा. अमृतसर, लुधियाना और अंबाला में पारा 1 से 3 डिग्री के बीच बना हुआ है. सुबह घना कोहरा और दिन में शीतदिवस की स्थिति बनी हुई है.

राजस्थान: कोहरा और शीतलहर का डबल असर

राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर साफ दिख रहा है. चुरू और सीकर में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है. जयपुर में पारा करीब 6 डिग्री और बीकानेर में 4 डिग्री के आसपास है. अगले कुछ दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन सुबह-रात ठंड बनी रहेगी.

बिहार और झारखंड: घने कोहरे से बढ़ी परेशानी

बिहार और झारखंड में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. पटना में न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री और रांची में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन ज्यादा महसूस हो रही है और यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

Topics: