कश्मीर-हिमाचल से दिल्ली-बिहार तक बिगड़ा मौसम, जानिए किन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटे उत्तर भारत के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. पहाड़ी इलाकों में मौसम फिर से बिगड़ सकता है, जबकि 29 जनवरी को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

नई दिल्ली | Updated On: 29 Jan, 2026 | 07:05 AM

Today weather: उत्तर भारत इस समय मौसम के बड़े बदलाव की चपेट में है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में काले बादल छा गए हैं और कई राज्यों में बारिश, तेज हवाओं, ओलावृष्टि और बर्फबारी की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटे उत्तर भारत के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. पहाड़ी इलाकों में मौसम फिर से बिगड़ सकता है, जबकि मैदानी राज्यों में कोहरा, ठंडी हवाएं और कहीं-कहीं बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण ठंड का असर बढ़ गया है. दिन के समय हल्की हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान सामान्य से ज्यादा होने के बावजूद ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल सकता है.

29 जनवरी को न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि 30 और 31 जनवरी को यह गिरकर 6 डिग्री तक पहुंच सकता है. अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इस दौरान बर्फीली हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. प्रदूषण के स्तर में हालांकि बारिश के कारण कुछ सुधार देखा गया है, लेकिन गाजियाबाद और नोएडा में हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में मौसम की स्थिति

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम अभी स्थिर नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कई जिलों में बादल गरजने, बिजली चमकने और बारिश की संभावना बनी हुई है. तराई क्षेत्रों में मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. बारिश के बाद तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ सकती है. कई जिलों में घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. किसानों और वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज

बिहार में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, कैमूर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण तथा गोपालगंज जैसे जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. बारिश और तेज हवाओं के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और गलन बढ़ेगी. सुबह के समय घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ तौर पर दिख रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, केदारनाथ, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान काफी नीचे चला गया है. कई जगहों पर ओलावृष्टि ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है. पहाड़ी सड़कों पर फिसलन बढ़ने से यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

हिमाचल प्रदेश में सर्दी चरम पर

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 1 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, सिरमौर और ऊना जिलों में येलो अलर्ट है. 29 जनवरी को कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, शिमला और सोलन में शीतलहर चलने की संभावना है. मनाली में अधिकतम तापमान माइनस 1 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि कुछ हिमपात वाले इलाकों में धूप निकलने से मौसम थोड़ी देर के लिए सुहावना भी हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढका जनजीवन

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऊंचाई वाले इलाकों में कई इंच तक बर्फ जम चुकी है, जिससे कई मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में तापमान माइनस 7 से माइनस 8 डिग्री तक चला गया है. अगले 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

राजस्थान में बादल और बारिश की संभावना

राजस्थान में 29 जनवरी को ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रह सकता है, लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से बारिश के आसार हैं. चुरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. जयपुर में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मध्य प्रदेश में खिलेगी धूप

मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ रहने की उम्मीद है. गुरुवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी धूप खिल सकती है. आने वाले पूरे सप्ताह बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. भोपाल में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Published: 29 Jan, 2026 | 07:00 AM

Topics: