इतने दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड और शीतलहर से राहत, राजस्थान सहित कई राज्यों के लिए मौसम अपडेट जारी
IMD के अनुसार देश के कई हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे का असर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरा रहेगा, जबकि राजस्थान में गंभीर शीतलहर की चेतावनी है. वहीं तमिलनाडु में डीप डिप्रेशन के कारण भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 11 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, कुछ इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. सुबह के समय कई जगह हल्का कोहरा छा सकता है, जबकि कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी रहने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 12 और 13 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और झारखंड में भी शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.
13 जनवरी को भी घना कोहरा छाए रहेगा
शनिवार को उत्तर और पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में सुबह का घना कोहरा दृश्यता पर असर डालेगा. पश्चिम और पूर्व राजस्थान में 12 जनवरी तक बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि 13 जनवरी को भी घना कोहरा जारी रहेगा. जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 जनवरी तक कोहरा बने रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार में 16 जनवरी तक कोहरा रहेगा.
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हिस्से में 11 जनवरी और 13 से 16 जनवरी तक, जबकि पूर्वी हिस्से में 11 जनवरी और 15-16 जनवरी को घना कोहरा रहने की संभावना है. मध्य प्रदेश, उप-हिमालयीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों- असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 12 जनवरी तक अलग-अलग क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना है.
तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के प्रभाव से आज तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 11 से 12 जनवरी के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं मध्य भारत और महाराष्ट्र में भी फिलहाल न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा, हालांकि अगले कुछ दिनों में यहां तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में भी आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं.