Sheep Farming: भेड़ की इस नस्ल से किसान कमाएं डबल मुनाफा, ऊन-दूध दोनों में फायदा

मालपुरा भेड़ आज किसानों के लिए कमाई का बड़ा साधन बन गई है. इसकी ऊन की मांग तेजी से बढ़ रही है और यह रोज दूध भी देती है. देखभाल आसान है और खर्च भी कम आता है. छोटे स्तर पर शुरुआत करके किसान हर साल अच्छी आमदनी कमा सकते हैं, इसलिए इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है..

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 19 Nov, 2025 | 08:21 PM

Sheep Farming : किसान आज खेती के साथ-साथ पशुपालन की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि इसमें कम निवेश में लगातार आमदनी मिलती है. खासकर भेड़ पालन ऐसा व्यवसाय है, जिसमें लागत कम और फायदा ज्यादा होता है. अगर किसान सही नस्ल का चुनाव कर लें, तो ऊन के साथ दूध की कमाई भी अच्छी होती है. ऐसी ही एक नस्ल है- मालपुरा भेड़, जिसे लाभ के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है. देशभर में बढ़ती मांग को देखते हुए यह नस्ल किसानों के लिए सोने की खान साबित हो रही है.

मालपुरा नस्ल: किसानों की पहली पसंद क्यों?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मालपुरा भेड़  भारत की चुनिंदा ऊन देने वाली प्रमुख नस्लों में शामिल है. इसका शरीर मजबूत, सफेद ऊन की परत और तेज बढ़वार इसकी खासियत है. इस नस्ल का ऊन मोटा, चमकदार और अच्छी गुणवत्ता का होता है, जिसकी मार्केट में बड़ी मांग रहती है. इसके अलावा यह नस्ल दूध भी देती है. एक भेड़ रोजाना 300 से 500 ग्राम तक दूध देती है, जो छोटे परिवार और नवजात मेमनों के लिए काफी होता है. इस नस्ल की खासियत यह है कि यह गर्मी, ठंड और सूखे इलाकों में भी आराम से रह लेती है. इसलिए इसे भारत के कई राज्यों में आसानी से पाला जा सकता है.

ऊन की बढ़ती मांग से बढ़ती कमाई

मालपुरा नस्ल की सबसे बड़ी खासियत है इसका ऊन. इसका ऊन बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है क्योंकि- रंग साफ सफेद होता है. धागा बनाने में मजबूती और मोटाई अच्छी होती है. शॉल, स्वेटर, कंबल और फैंसी ऊन वाले कपड़ों  में इसका खूब इस्तेमाल होता है. एक मालपुरा भेड़ से साल में 1.5 से 2 किलो तक ऊन मिलता है. बाजार में ऊन की कीमत बढ़ने से किसानों को इससे अच्छी आमदनी हो रही है. कई राज्यों में ऊन खरीदने वाले व्यापारी सीधे गांवों में जाकर खरीदते हैं, जिससे किसानों को और फायदा मिलता है.

भेड़ों की देखभाल: आसान और कम खर्च वाली

भेड़ पालन  की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता. यह जानवर झुंड में रहना पसंद करता है और खुले में चराई से ही अपनी 60-70 फीसदी जरूरत पूरी कर लेता है. मालपुरा भेड़ की देखभाल में ध्यान रखने वाली बातें-

  • रहने की जगह साफ-सुथरी हो
  • बारिश के मौसम में सूखे और गर्म स्थान की व्यवस्था हो
  • भूसा, खली और दाना निश्चित मात्रा में दिया जाए
  • खुले मैदान में रोजाना चराई कराई जाए
  • समय-समय पर नहाना और ऊन की सफाई की जाए

भेड़ों का जीवनकाल लगभग 7 से 8 साल होता है. इस दौरान हर साल इनसे ऊन मिलता है और बच्चे भी पैदा होते हैं, जिससे संख्या और कमाई दोनों बढ़ती रहती हैं.

बीमारी से बचाव बहुत जरूरी

भेड़ें सामान्य रूप से मजबूत होती हैं, लेकिन उन्हें कुछ संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है. इसलिए जरूरी है कि-

  • समय पर टीकाकरण कराया जाए
  • एंट्रोटॉक्सीमिया और शीप पॉक्स जैसी बीमारियों से बचाव हो
  • कीड़े हटाने के लिए दवा समय-समय पर दी जाए
  • झुंड को गंदे पानी और कीचड़ से दूर रखा जाए

अगर देखभाल सही हो, तो भेड़ें बहुत कम बीमार पड़ती हैं और लगातार उत्पादन देती रहती हैं.

लागत कम, मुनाफा ज्यादा-किसानों के लिए बढ़िया व्यवसाय

अगर कोई किसान छोटे स्तर पर भेड़ पालन शुरू करना चाहे, तो वह 15-20 भेड़ों के साथ शुरू कर सकता है. लागत का अनुमान-

  • एक भेड़ की कीमत:- 3,000 से 8,000 रुपये
  • 20 भेड़ों की लागत:- 1,00,000 से 1,50,000 रुपये
  • रहने के लिए 500 वर्ग फुट का तबेला:- लगभग 50,000 रुपये
  • कुल मिलाकर शुरूआती खर्च 1.5 से 2 लाख रुपये तक आता है.

इस खर्च के बाद- ऊन की सालाना बिक्री, दूध और मेमनों की बिक्री इन सब से किसान को हर माह अच्छी कमाई होती है. कई किसान साल में 1 से 1.5 लाख रुपये तक आसानी से कमा लेते हैं.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 19 Nov, 2025 | 08:21 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.