Weather Updates: 3-4 दिनों में ठंड की दस्तक, इन राज्यों से मॉनसून की होगी पूरी तरह से विदाई

4 अक्टूबर तक दिल्ली-NCR में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है. दिन में तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रविवार को दोपहर के समय हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

नोएडा | Published: 12 Oct, 2025 | 07:55 AM

Weather Update: देश के कई हिस्सों में अक्टूबर के मध्य में भी मॉनसून का असर बना हुआ है और अचानक होने वाली बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जल्द ही मॉनसून महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों से पूरी तरह वापस हो जाएगा. इसके बाद पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना में ठंड बढ़ने की संभावना है, जो अगले 3-4 दिनों में महसूस की जा सकती है.

इस बीच, दक्षिण भारत में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, केरल और माहे में 13 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में आज तेज हवाएं  चलने की भी चेतावनी दी गई है. दक्षिण भारत में अगले 4-5 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश

उधर, उत्तर, पूर्व और मध्य भारत के कुछ इलाकों में भी बारिश तेज हो सकती है. खासकर ओडिशा और गंगा वाले पश्चिम बंगाल में 12 अक्टूबर को भारी बारिश, बिजली कड़कने और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश  में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक

जैसे-जैसे मानसून अपने आखिरी चरण में है, कई शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम की हवा में हल्की सिहरन महसूस की जा रही है. मौसम में आई इस ठंडक के कारण अब लोग एसी बंद कर रहे हैं और पंखों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. ऐसा लग रहा है कि अब धीरे-धीरे सर्दियों की शुरुआत होने वाली है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम

खास बात यह है कि 14 अक्टूबर तक दिल्ली-NCR में मौसम साफ और शुष्क  रहने वाला है. दिन में तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रविवार को दोपहर के समय हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि शाम और रात में यह घटकर करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे रह जाएगी.

Topics: