Today Weather: देशभर में अब मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. इस बार मानसून ने कई राज्यों में जमकर बरसात दी और अब धीरे-धीरे पीछे हट रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और बिहार के कुछ भागों से लौट चुका है. अगले 3-4 दिनों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना से भी मॉनसून की वापसी पूरी हो जाएगी.
मॉनसून की विदाई फिलहाल अलीबाग, अहमदनगर, अकोला, जबलपुर, वाराणसी होते हुए नेपाल सीमा तक पहुंच चुकी है. मौसम बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर: दिन में हल्की गर्मी, रात में ठंडक
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 13 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है.
उत्तर प्रदेश: अगले 5 दिन नहीं होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून लगभग विदा हो चुका है. बीते कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह साफ है और अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. 11 और 12 अक्टूबर को धूप तेज रहेगी, जिससे दिन में गर्मी महसूस हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 33 से 35 डिग्री तक जा सकता है.
बिहार: दिन में धूप, रात में हल्की ठंडक
बिहार में मॉनसून की विदाई जारी है. अगले 2-3 दिनों में मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलेगी और रात में ठंडक बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
उत्तराखंड: पहाड़ों में बढ़ी ठंड, केदारनाथ में बर्फबारी
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है. हालांकि, केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के कारण तापमान नीचे गिरा है. यहां 5 से 6 इंच तक बर्फ जमी है. आने वाले दिनों में सुबह और शाम ठंड बढ़ने की संभावना है. कुछ ऊंचे इलाकों में तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश: साफ मौसम लेकिन बढ़ेगी ठंड
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम ठंडा और साफ रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी ने पर्यटकों को सुबह के कोहरे से सावधान रहने की सलाह दी है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और तमिलनाडु में 10 से 14 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी 10 से 13 अक्टूबर के बीच तेज वर्षा की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बिजली गिरने और बहुत भारी बारिश की संभावना है.