PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को 9 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि उनके खाते में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों की पूरी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी. कोई भी किसान केंद्र सरकार की योजना से वंचित नहीं रहेगा. वह बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाएं कर रहे हैं.
इन राज्यों को पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी
पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने वाली है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के किसानों के लिए पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी कर दी गई है. अन्य राज्यों के किसान किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बिहार चुनाव के लिए कल्याणपुर, खजौली और तरैया इलाके में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9000 रुपये देंगे.
पीएम किसान की राशि 9 हजार रुपये देने का वादा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बिहार के मेरे किसान भाइयों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 6000 रुपये एनडीए सरकार की ओर से 3000 रुपये दिए जाएंगे. मतलब किसानों को सालाना 9,000 रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
बिहार के मेरे किसान भाइयों,
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ₹6,000 और एनडीए सरकार द्वारा ₹3,000 अर्थात ₹9,000 आपको मिलेंगे।#आ_रही_NDA pic.twitter.com/JuNniJqZ34
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2025
बहनों के खाते में 10 हजार भेजे गए
शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि बिहार की बहनों के खातों में 10,000 रुपये आए हैं, तो कांग्रेस, आरजेडी और महागठबंधन के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि बहनों को लखपति दीदी बनाया जा रहा है. उन्हें ड्रोन दीदी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का काम एनडीए सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि बहनों के कल्याण के लिए जो काम एनडीए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया, वो कभी महागठबंधन व राजद ने नहीं किया.

कृषि मंत्री ने कहा किसानों को 9000 रुपये मिलेंगे.
पीएम किसान की 21वीं किस्त अगले सप्ताह जारी होगी!
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त नवंबर महीने के पहले पखवारे में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. 2019 में शुरू हुई पीएम किसान योजना से पहले के चक्र में देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला था. 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की गई थी. 21वीं किस्त पाने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन और उनका डेटा अपडेट होना जरूरी है.