Uttar Pradesh News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को सशक्त बनाया जाए और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाए, ताकि उनकी कमाई में इजाफा हो. शिवराज सिंह ने चेतावनी दी कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी मिलावटी बीज बेचने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों पर कड़ा कानून लाएगी और कोई भी कंपनी अगर किसानों के साथ धोखा करेगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए नई MSP घोषित की गई है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे प्राकृतिक खेती अपनाएं, ताकि जमीन की उर्वरता बनी रहे और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो. ज्यादा रासायनिक खाद और कीटनाशक के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में कोई भी गरीब कच्चे मकान में न रहे. इसी उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय तेजी से घर बनाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बहन आर्थिक रूप से कमजोर न रहे. इसके लिए आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम हो रहा है.
कृषि मंत्री ने कृषि मेला का किया उद्घाटन
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में स्व. रविंद्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान ये बातें कहीं. इस मौके पर उन्होंने दो दिवसीय कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर व प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. मंच से शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. रविंद्र किशोर शाही का सपना था ‘आत्मनिर्भर किसान और सशक्त भारत’, जिसे केंद्र सरकार पूरी मेहनत से साकार कर रही है. उन्होंने कहा कि स्व. रविंद्र किशोर शाही भारतीय जनसंघ के उन मजबूत नेताओं में थे, जिन्होंने संगठन की जड़ें गांव-गांव तक मजबूत कीं. उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम माना और जीवनभर समाज और राष्ट्रहित के कामों में लगे रहे. वे एक सच्चे जननेता, ईमानदार समाजसेवी और कुशल संगठनकर्ता थे, जिनके विचार आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं.
ये नेता रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, सदर विधायक शलभ मणि, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, किसान, छात्र और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.