कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान-दिल्ली में मौसम का तांडव

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने 13 से 15 जनवरी तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और दिल्ली में शीतलहर, कोहरा और कोल्ड-डे का असर रहेगा, जबकि दक्षिण और पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.

नोएडा | Updated On: 13 Jan, 2026 | 07:30 AM

Weather Update: अभी उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे पूरा जनजीवन प्रभावित है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए 13, 14 और 15 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, इन दिनों मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 13, 14 और 15 जनवरी को कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 13, 14 और 15 जनवरी को जमकर बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, यनम, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.

लोहरी के दिन भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं

वहीं, राजस्थान में मंगलवार 13 जनवरी को लोहरी के दिन भी ठंड से राहत  मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में शीतलहर और कोल्ड-डे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, आज के साथ-साथ अगले दो से तीन दिन तक भी कड़ाके की ठंड बनी रह सकती है. सुबह और रात के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस होगी, जबकि कई जगहों पर दिन में भी धूप कमजोर रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

12 जनवरी को ग्राउंड फ्रॉस्ट देखने को मिला

राजस्थान में मौसम का मिजाज फिलहाल जस का तस बना हुआ है और इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मकर संक्रांति/उत्तरायण के दिन यानी बुधवार 14 जनवरी को भी राज्य के कई इलाकों में शीतलहर का असर जारी रहने की उम्मीद है. ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. इससे पहले सोमवार 12 जनवरी को राजस्थान के कई इलाकों में पाला यानी ग्राउंड फ्रॉस्ट देखने को मिला था, जिससे ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी है.

शीतलहर का असर बना रहेगा

 13 जनवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर  बना रहेगा. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि दिन के समय आसमान ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Published: 13 Jan, 2026 | 07:26 AM

Topics: