कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, राजस्थान-दिल्ली में मौसम का तांडव
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने 13 से 15 जनवरी तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और दिल्ली में शीतलहर, कोहरा और कोल्ड-डे का असर रहेगा, जबकि दक्षिण और पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.
Weather Update: अभी उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे पूरा जनजीवन प्रभावित है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए 13, 14 और 15 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, इन दिनों मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 13, 14 और 15 जनवरी को कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 13, 14 और 15 जनवरी को जमकर बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, यनम, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट