बिहार में फिर से सक्रिय होगा मॉनसून, हिमाचल-झारखंड सहित इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विभाग ने झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में 13 से 15 जुलाई तक जोरदार बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

नोएडा | Updated On: 13 Jul, 2025 | 07:38 AM

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, IMD ने हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही निवासियों और अधिकारियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि पूरे क्षेत्र में मॉनसून की गतिविधियां तेज हो रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में दिन भर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. खास बात यह है कि 13 और 14 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में 13 से 15 जुलाई तक जोरदार बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि रांची से सटे खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में 13 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है, इसलिए इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में फिर से सक्रिय होगा मॉनसून

वहीं, बिहार में इन दिनों मॉनसून धीमा पड़ गया है. जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के पहले 10 दिनों में बारिश न होने से किसान परेशान हैं. हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी राहत देने वाली है. 16 जुलाई से मॉनसून दोबारा सक्रिय होगा और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. IMD का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 14 से 16 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है. जबकि, उत्तराखंड में 13 से 18 जुलाई के बीच और पंजाब में 16 जुलाई तक बारिश की संभावना है. इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 13, 16 और 17 जुलाई को भारी से भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, पूर्वी राजस्थान में 13 से 14 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना

IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 3-4 दिनों तक राजस्थान में औसत से अधिक बारिश हो सकती है. 13 से 17 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 13 से 16 जुलाई तक बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का कहना है कि इस समय मॉनसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के सूरतगढ़ और सीकर जिलों से होकर गुजर रही है. साथ ही, दो मौसमी सिस्टम एक साथ सक्रिय हैं, जिसकी वजह से राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है.

 

Published: 13 Jul, 2025 | 07:27 AM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%