यूपी सहित कई राज्यों में येलो अलर्ट, पड़ेगी हाड़ कपाने वाली ठंड.. तमिलनाडु में बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तमिलनाडु, केरल और आसपास के द्वीपों में व्यापक बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के कई हिस्सों में 17 और 18 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 16 Nov, 2025 | 07:46 AM

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कई राज्यों में तापमान गिरने और ठंड की लहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए जारी किया गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अरुणाचल प्रदेश और केरल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अंडमान और निकोबार द्वीपों के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना है.

IMD के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 16 नवंबर रविवार की सुबह, आसमान साफ रहेगा और हल्की धुंध या कोहरा  छा सकता है. आज का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री और अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि शहर में एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ता जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा दिखाई दे रहा है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर  का असर भी महसूस हो रहा है. IMD ने इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी और कमी आ सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 16 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. इसके अलावा 20 से ज्यादा शहरों में शीतलहर चलने की संभावना है.

इन जिलों के लिए ये अलर्ट जारी

रविवार को आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है, जिसको लेकर येलो अलर्ट  जारी किया गया है. वहीं 17 नवंबर को दोनों ही संभागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

बारिश होने की संभावना

IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तमिलनाडु, केरल और आसपास के द्वीपों में व्यापक बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के कई हिस्सों में 17 और 18 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है. केरल और माहे में भी ऐसी ही बारिश की उम्मीद है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 17 और 18 नवंबर को तेज बारिश हो सकती है.

मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

तमिलनाडु के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि तट के आसपास तेज हवाओं  की संभावना है. IMD ने बताया कि तूतीकोरिन और रामनाथपुरम जिलों के तटीय इलाकों में घने बादल छा गए हैं और बहुत भारी बारिश हो सकती है. समुद्र में हवा की रफ्तार 55 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. इसी कारण तूतीकोरिन और आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

Published: 16 Nov, 2025 | 07:41 AM

Topics: