Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोग जहां गर्मी से परेशान हैं, वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए रविवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. यह चेतावनी सोमवार सुबह तक जारी रहेगी. इस दौरान कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि, शनिवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई. उस समय ‘येलो अलर्ट’ जारी था. कोलाबा स्टेशन पर 24 घंटों में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज स्टेशन पर 12 मिमी बारिश हुई. इस सितंबर महीने में अब तक मुंबई में 445 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य औसत 380 मिमी से काफी ज्यादा है.
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे आधिकारिक निर्देशों का पालन करें, खतरनाक इलाकों से दूर रहें और बाढ़ प्रभावित जगहों पर न जाएं. आंधी-तूफान के समय पेड़ों के नीचे खड़ा न हों और बाढ़ से जुड़ी सभी सावधानियां बरतें. अनावश्यक यात्रा से बचें, पानी भरी सड़कों या पुलों को पार न करें और अफवाहें न फैलाएं और न ही उन पर विश्वास करें.
राजस्थान में 6 दिन तक बारिश
वहीं, राजस्थान में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बना एक नया सिस्टम आज और मजबूत होकर कम दबाव वाले क्षेत्र (अवदाब) में बदल सकता है, जिसका सीधा असर राजस्थान पर पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 26 सितंबर को राजस्थान से मॉनसून की विदाई हो चुकी है, जो इस बार सामान्य से चार दिन पहले हो गई. फिलहाल उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर तेज होकर अवदाब में बदल सकता है. इससे 28 अक्तूबर से 3 अक्टूबर को राजस्थान के पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में, खासकर कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में तेज धूप के कारण एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा रहा. यह इस सितंबर महीने का सबसे गर्म दिन रहा. मॉनसून के जाने के बाद रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब दिन और रात दोनों समय का तापमान फिर से बढ़ रहा है और सामान्य से ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी तेज धूप रहने की संभावना है और तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. सोमवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है और मंगलवार व बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.