Today Weather: देश के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों को फिर परेशान करने लगी है. सितंबर के आखिरी हफ्ते में जहां कुछ राज्यों में बारिश का असर जारी है, वहीं कई जगहों पर दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों से 24 सितंबर तक मानसून पूरी तरह लौट चुका है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम के चलते कुछ राज्यों में फिर से भारी बारिश की आशंका बनी हुई है.
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह सिस्टम धीरे-धीरे गहराता हुआ 27 सितंबर की सुबह दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से टकरा सकता है. इसके असर से ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 27 से 30 सितंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर: मॉनसून गया, उमस बढ़ी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई के बाद मौसम फिर गर्म और चिपचिपा हो गया है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय उत्तर-पूर्व दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी जिनकी रफ्तार 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश: तपिश और उमस से राहत नहीं
लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल इस बढ़ती गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि कुछ इलाकों में बीच-बीच में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं जो थोड़ी राहत देंगी. 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी तरह की चेतावनी नहीं है.
बिहार: हल्की बारिश की संभावना
बिहार में भी बारिश की कमी से गर्मी और उमस का असर जारी है. अगले पांच दिनों तक कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन इससे तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी. मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है.
उत्तराखंड: शुष्क मौसम और साफ आसमान
उत्तराखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई पूरी हो चुकी है. अगले चार से पांच दिनों तक यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान साफ या आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है और दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर दर्ज किया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश: सुबह-शाम बढ़ी ठंडक
हिमाचल प्रदेश में भी मानसून की वापसी हो चुकी है. अब बड़े पैमाने पर बारिश की संभावना नहीं है. ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और शाम हल्की ठंडक बढ़ रही है जबकि दिन का मौसम साफ और शुष्क रहेगा.
नमी और गर्मी का असर जारी
मानसून के बाद लौटती गर्मी ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जहां एक तरफ उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा है, वहीं पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में नया मौसमी सिस्टम बारिश की संभावना बढ़ा रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में इसी तरह का मौसम बना रहने की उम्मीद है.